comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसBudget 2023-24: संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू, देखें किस सेक्टर को क्या मिला?

Budget 2023-24: संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू, देखें किस सेक्टर को क्या मिला?

Published Date:

Budget 2023-24: भारत के लिए आज यानि 1 फरवरी 2023 को बड़ा दिन है क्योंकि इस खास दिन पर देश का साल भर का बजट रिलीज किया जाता है. वहीं संसद भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पीएम मोदी की अध्यक्षता में इस साल का पेपरलेस बजट पेश करना शुरू कर दिया है. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि ये बजट अगले साल का ब्लू प्रिंट है.

बजट की बड़ी बातें…

1. बजट के जरिए 100 सालों का प्लान तैयार.

2. किसानों को डिजिटल ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही उन्हें खेती के लिए विशेष फंड दिया जाएगा.

3. बागवानी योजना के लिए 2,200 करोड़ दिए जाएंगे.

4. मछुआरों के लिए स्पेशल फंड.

5. 157 नर्सिंग कॉलेज बनाए जाएंगे.

6. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिलेगा. अनाज पर 2 लाख करोड़ का बजट.

7. शहरों में नालों की सफाई के लिए नई योजना लाई जाएगी.

8. आदिवासियों के लिए नए स्कूल खोले जाएंगे.

9. कैदियों के लिए नई योजना लाई जाएगी.

10. पीएम आवास योजना का खर्च 66 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है.

11. रेलवे की नई योजनाओं के लिए 75,000 करोड़. रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का खर्च आविंटित.

12. इंफ्रा ट्रांसपोर्ट में 75,000 करोड़ का निवेश होगा.

13. पहचान पत्र के तौर पर पैन कार्ड मान्य होगा.

14. प्रदूषण फैलाने वालों को हटाया जाएगा.

15. 47 लाख युवाओं को भत्ता दिया जाएगा.

जबकि केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.

सभी तबकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा बजट’

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी बजट के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि ‘समाज के सभी तबकों के उम्मीदों वाला बजट होने वाला है. ये बजट सब की उम्मीद पर खरा उतरेगा’. हालांकि अब से कुछ ही देर में यह देखना ये होगा कि आखिर ये बजट जनता की उम्मीदों पर कितना पूरा करेगा.

आम आदमी की बजट को लेकर क्या उम्मीदें हैं?

वहीं बजट आने से पहले दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि “गैस के साथ-साथ खाने पीने की चीजें सस्ती होनी चाहिए. आम आदमी के लिए सरकार अगर अपना पिटारा खोल दे तो राहत मिलेगी. लंबी दूरी की रेल यात्राओं में भी राहत मिलनी चाहिए”.

मुंबई के रहने वाले एक व्यक्ति ने बजट से आस जताते हुए कहा कि “महंगाई और बेरोजगारी बहुत बढ़ गई है. पिछले 2 सालों से आम आदमी पर बोझ बढ़ा है. 2 साल से टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इस बार आम आदमी को टैक्स में राहत मिलनी चाहिए”.

ये भी पढ़ें: बजट के बाद कागज से लेकर हेलीकॉप्टर तक ये प्रोडेक्ट हो सकते हैं महंगे, जानें कारण

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: विराट कोहली ने शुरू किया अभ्यास, क्या इस बार RCB को दिला पाएंगे आईपीएल का ताज

IPL 2023: टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली...

RBI MPC Meeting: अगले महीने होगी MPC की बैठक, बढ़ सकती है आपकी EMI

RBI MPC Meeting: मौद्रिक नीति के निर्धारण संबंधी सर्वोच्च संस्था...

Indian Railways: ये है पटरियों के बीच जगह छोड़ने के पीछे का साइंस, जानें रोचक वजह

Indian Railways: भारतीय रेलवे से प्रितिदिन लाखों यात्री एक...