Maharashtra: भिवंडी में भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत, तीन की मौत और 13 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला बाहर

 
Maharashtra: भिवंडी में भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत, तीन की मौत और 13 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला बाहर

महाराष्ट्र में एक बड़ा हादसा हो गया है. भिवंडी में तीन मंजिला इमारत अचानक से भराभरकर नीचे गिर गई जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का मच गई. सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ (NDRF) और टीडीआरएफ (TDRF) की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों का रेस्क्यू कर रही है. वहीं अब तक तीन लोगों को मौत हो चुकी है और 13 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया है. वहीं अभी भी मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है जिन्हें निकालने के लिए टीमें लगी हुई हैं. बताया जा रहा है कि यह 20 घंटे से अधिक समय के बाद एक व्यक्ति को रेस्क्यू बचाया गया है.

दरअसल, साल 2014 में घर नंबर 1992 को वर्धमान कंपाउंड में इंद्रपाल गुरुनाथ पाटील ने यह तीन मंजिला इमारत बनाई थी. पहली मंजिल पर 15 मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें से सात बाहर आ गए थे लेकिन आठ मजदूर फंस हुए थे. बिल्डिंग के तीसरी फ्लोर के ऊपर पतरे का शेड लगाया गया था. यहां पतरे के शेड में चार परिवार रह रहे थे. हादसे के समय कुल 14 लोग फंसे हुए थे. इस हिसाब से टोटल 22 लोगों के इस हादसे में मलबे के नीचे दब गए थे, जिसमें से 13 को निकाल लिया गया है और तीन की जान चली गई है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1652522720079548416

'पुरानी इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराकर उन्हें गिराएं'

वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए आर्थिक सहायता देने का ऐलान कर दिया है. केंद्रीय मंत्री कपिल पाटील ने कहा कि "दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि यह हादसा बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. शायद इसका फाउंडेशन अच्छा नहीं था, जिसके कारण इमारत गिर गई. उन्होंने प्रशासन को सुझाव दिया है कि ऐसी जितनी भी पुरानी इमारतें हैं उनका स्ट्रक्चरल ऑडिट कराकर उन्हें गिरा दिया जाए और वहां नई इमारतें बनाई जाएं, ताकि भविष्य ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं न हों."

बता दें कि ये लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए हैं, जिनके नाम सोनाली कांबले (22), शिवकुमार कांबले (ढाई वर्ष), मुख्तार मंसूरी (26), प्रेम रविकुमार (7), प्रिंस रविकुमार (5), विकास कुमार रावय (18), उदयभान यादव (25, अनिता (30), मंसूर शेख (27) और उज्जवला कांबले (30) हैं.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आज तड़के हिली धरती, 4.1 की तीव्रता से आया भूकंप

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story