CBI Raid: बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी के घर पर सीबीआई का छापा, जानें क्या है मामला

 
CBI Raid: बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी के घर पर सीबीआई का छापा, जानें क्या है मामला

CBI Raid: पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास ने सीबीआई ने छापेमारी की है. सीबीआई अफसर सुबह-सुबह राबड़ी आवास पहुंचे और छापेमारी में जुट गए. सीबीआई की टीम पिछले 2 घंटे से राबड़ी के आवास में मौजूद है. करीब दो-तीन गाड़ी हैं जो कि राबड़ी आवास के अंदर मौजूद है. जानकारी के मुताबिक, 10 से 12 अधिकारी पटना में राबड़ी आवास पर जांच में जुटी हुई है. जिस समय सीबीआई टीम पहुंची आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी खुद आवास पर मौजूद थीं. सीबीआई की टीम छापेमारी में लगी हुई है. कई सुरक्षाकर्मी भी हैं जो भी आवास में जमे हुए हैं.

सीबीआई की ये कार्रवाई जमीन के बदले नौकरी के मामले से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि 2004 से 2009 की अवधि के दौरान, लालू यादव ने रेलवे के विभिन्न जोन में ग्रुप डी के पदों पर नौकरी के बदले कैंडिडेट्स से जमीन ली थी. उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर ये जमीन ली थी और आर्थिक लाभ प्राप्त किया था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1632615122047995905?s=20

CBI Raid के लिए टीम राबड़ी देवी के आवास में है मौजूद

जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ये छापेमारी करने पहुंची है. पूरा मामला तब सामने आया जब विधानसभा में सोमवार का सत्र शुरू होने वाला था. इसी दौरान जानकारी मिली की राबड़ी आवास पर सीबीआई की कई गाड़ियां पहुंची. बताया जा रहा कि सीबीआई की टीम पहुंचने से पहले सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आवास से निकल गए थे. विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम, राबड़ी आवास से निकल गए थे.

CBI Raid: बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी के घर पर सीबीआई का छापा, जानें क्या है मामला
rabri devi cbi raid

सीबीआई का कहना है कि इस मामले में पटना में 1,05,292 फुट जमीन लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों ने विक्रेताओं को नकद भुगतान कर अधिग्रहित की थी. अधिकारियों के मुताबिक, उस दौरान रेलवे में भर्ती के लिए विज्ञापन या कोई सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं किया गया था. फिर भी जो पटना के निवासी थे, उन्हें मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित विभिन्न जोनल रेलवे में सब्स्टिट्यूट के रूप में नियुक्त किया गया था.

इसे भी पढ़ें: Weather Update: होली पर दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक दिखेगा आंधी-तूफान का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Tags

Share this story