अगले दो महीने गरीबों को मुफ्त राशन देगी केंद्र सरकार, 80 करोड़ लोगो को मिलेगा लाभ

 
अगले दो महीने गरीबों को मुफ्त राशन देगी केंद्र सरकार, 80 करोड़ लोगो को मिलेगा लाभ

देश में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने गरीबों को बड़ी राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया हैं. सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ गरीबों को अगले दो महीने मई और जून में देने की घोषणा की है. इसके तहत गरीबों को 5 किलो खाद्यान्न मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार के इस फैसले का लाभ लगभग 80 करोड़ लोगों को होगा. माना जा रहा है इससे गरीबों को भारी राहत मिलेगी.

मिलेगा प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त अनाज

सरकार द्वारा मंजूर की गई इस योजना के तहत प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त अनाज 2 महीने के लिए लगभग 80 करोड़ लोगों को दिया जाएगा. भारत सरकार इस पहल पर 26,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी. इसका फैसला लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने जोर देकर कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि जब देश को कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना करना पड़ रहा है, तो देश के गरीबों को पोषण का समर्थन मिले.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1385528417731309569?s=20

किसे और कितना मिलेगा लाभ

इस योजना के तहत राशनकार्ड धारकों को लाभ मिलेगा. अगर आपके राशन कार्ड में 4 लोगों के नाम दर्ज हैं तो सभी को 5-5 किलो यानी कुल 20 किलो अनाज मिलेगा. यह अनाज आपको राशनकार्ड पर हर महीने मिलने वाले अनाज से अलग होगा. यानी अगर आपको एक महीने में राशन कार्ड पर 5 किलो अनाज मिलता है तो अब मई और जून में आपको 5 + 5 यानी कुल 10 किलो अनाज मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Oxygen Man: ज़रूरतों तक मदद पहुंचाने के लिए इस शख्श ने 23 लाख में बेची अपनी कार

Tags

Share this story