'बिहार में सबसे अधिक हुई वैक्सीन की बर्बादी, राजस्थान में एक बूंद भी नहीं हुई बर्बाद': लोकसभा में केंद्र सरकार का जवाब

 
'बिहार में सबसे अधिक हुई वैक्सीन की बर्बादी, राजस्थान में एक बूंद भी नहीं हुई बर्बाद': लोकसभा में केंद्र सरकार का जवाब

बीते महीने कांग्रेस शासित राजस्थान पर कोविड वैक्सीन के लगे गंभीर आरोपों के बाद अब एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल लोकसभा में दिए एक बयान में केंद्र सरकार ने स्वीकार किया है कि राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज खराब नहीं हुई है. वहीं लोकसभा में दिए गए बयान के मुताबिक बीजीपी और उसके सहयोगी दलों वाली पांच राज्यों में कोरोना वैक्सीन की सबसे ज्यादा बर्बादी हुई है. बयान के मुताबिक देशभर में अब तक वैक्सीन की 2.49 लाख डोज बर्बाद हुई हैं. इनमें से बिहार में सबसे ज्यादा 1.26 लाख डोज की बर्बादी हुई है.

2.49 लाख डोज खराब 

लोकसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि 20 जुलाई तक 32.64 करोड़ लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिल चुकी थी. इसी बीच एक मई से 13 जुलाई के बीच वैक्सीन की 2.49 लाख डोज खराब हो गई. लेकिन राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज बर्बाद नहीं हुई. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक वैक्सीन लेने के योग्य 18 या इससे ऊपर की उम्र के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की पूरी खुराक दे दी जाएगी. 

WhatsApp Group Join Now

वहीं लोकसभा में आंकड़े पेश होने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोल गहलोत ने ट्वीट किया, "आज लोकसभा में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि राजस्थान में कोई वैक्सीन डोज बर्बाद नहीं हुई, बल्कि 13 जुलाई तक 2.46 लाख वैक्सीन डोज अतिरिक्त लगाई गईं. यह उन लोगों के लिए करारा जवाब है जिन्होंने वैक्सीन बर्बादी के झूठे आरोप लगाकर हमारे हेल्थ वर्कर्स का मनोबल गिराया था"

https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1418511145829232642?s=20

इन राज्यों में हुई इतनी वैक्सीन के डोज की बर्बादी

राज्य खराब हुए डोज की संख्या

बिहार 1,26,243
दिल्ली 19,989
तेलंगाना 27,552
जम्मू-कश्मीर 32,680
पुड्डुचेरी 13,613
मणिपुर 12,346
त्रिपुरा 13,202
मेघालय 3,518

ये भी पढ़ें: ‘सितंबर तक बच्चों के लिए उपलब्ध हो सकती वैक्सीन’: एम्स प्रमुख का दावा

Tags

Share this story