Chhattisgarh: नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की बस को IED ब्लास्ट से उड़ाया, पांच की मौत, कई घायल

 
Chhattisgarh: नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की बस को IED ब्लास्ट से उड़ाया, पांच की मौत, कई घायल

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके नारायणपुर (Narayanpur) जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की बस को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया है. बताया जा रहा है कि इस बस में डीआरजी के 24 जवान सवार थे. वहीं घटना में पांच जवान शहीद हो गए हैं जबकि कई अन्य जवान घायल हैं. नक्सलियों ने ये ब्लास्ट धौड़ाई और पल्लेनार के बीच किया है जो घने जंगलो से घिरा है. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.

डीजीपी डीएम अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (District Reserve Guard) के तीन जवान शहीद हुए हैं और करीब 20 जवान घायल हैं. बताया जा रहा है कि लगातार तीन आईईडी ब्लास्ट हुए हैं. घायल हुए जवानों का इलाज जारी है.

https://twitter.com/ANI/status/1374327173356523530

छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. अभियान से वापस आते समय जवान एक बस में सवार थे. बस जब कड़ेमेटा और कन्हरगांव गांव के मध्य पहुंची तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. जिसमें पांच जवानों की मौत हो गई और कई जवान घायल हो गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति दुख जताया है. शहीदों के परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

ये भी पढ़ें: यूपी में अब बिना अनुमति नहीं होंगे सार्वजनिक कार्यक्रम, होली को लेकर लागू हुए नियम

Tags

Share this story