त्रिपुरा में प्लास्टिक से बनाई गई पहली सड़क का सीएम बिप्लब ने किया उद्घाटन

 
त्रिपुरा में प्लास्टिक से बनाई गई पहली सड़क का सीएम बिप्लब ने किया उद्घाटन

पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा कोई दो दशकों तक लेफ्ट की सरकार और उसके मुख्यमंत्री मानिक सरकार की सादगी की वजह से सुर्खियां बटोरता था. करीब तीन साल पहले सत्ता में आने वाली बीजेपी के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब अक्सर अपने अटपटे बयानों के जरिए सुर्खियां बटोरते रहते हैं. लेकिन अब पहली बार यह राज्य राजनीति से इतर वजह से सुर्खियों में है. वह है राज्य को प्लास्टिक-मुक्त करने की सरकारी पहल.

अगरतला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी अगरतला में प्लास्टिक के कचरे से पहली सड़क बनाई गई है. वैसे तो इसकी लंबाई महज सात सौ मीटर ही है. लेकिन सरकार का कहना है कि इस परियोजना की कामयाबी के बाद अब यह काम बड़े पैमाने पर शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने सोमवार को इस सड़क का उद्घाटन किया.

WhatsApp Group Join Now

भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अनुसार देश में हर साल लगभग 26 हजार टन प्लास्टिक कचरा उत्पन्न होता है. अकेले गंगा नदी में हर साल भारी मात्रा में टन प्लास्टिक पहुंचता है. सीमा सड़क संगठन ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ राज्यों में इस कचरे के इस्तेमाल से सड़क बनाने की योजना बनाई है.

अगरतला में जमा प्लास्टिक से बनी सड़क

मुख्यमंत्री ने अगरतला नगर निगम (एएमसी) से लोगों के घरों से कचरा जुटाने का अभियान चलाकर रिसाइकिल प्लास्टिक के कचरे से कम से कम पांच सौ मीटर लंबी सड़क बनाने को कहा था. लेकिन अब करीब सात सौ मीटर लंबी सड़क को इस तकनीक से तैयार किया गया है.

https://twitter.com/ANI/status/1364015793785081859?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1364015793785081859%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2Ftrending%2Froad-made-with-non-recyclable-plastic-waste-inaugurated-in-tripura-101614075724926.html

मुख्यमंत्री बिप्लब देब का कहना था, "यह पहला मौका है जब त्रिपुरा में घर-घर से प्लास्टिक का कचरा जुटा कर उसे रिसाइकल किया गया और उससे सात सौ मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया गया है. इस योजना से भविष्य की राह खुल गई है. इससे यह बात पता चलती है कि उचित इस्तेमाल से इस कचरे की लगातार गंभीर होती समस्या पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है. इससे हम पूरे राज्य व पर्यावरण को प्लास्टिक-मुक्त बना सकते हैं.”

ये भी पढ़ें: मोटेरा स्टेडियम होगा अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया उद्घाटन

Tags

Share this story