बिजली संकट पर सीएम योगी का बड़ा फैसला, बोले-'शाम छह से सुबह सात बजे तक जरूर आए लाइट'

 
बिजली संकट पर सीएम योगी का बड़ा फैसला, बोले-'शाम छह से सुबह सात बजे तक जरूर आए लाइट'

कोयले की कमी के कारण कई राज्यों में बिजली संकट की समस्या गहराती जा रही है. जिसके लिए दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रेदश समेत कई राज्यों ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बिजली संकट को लेकर सख्त निर्देश देते हुए बड़ा फैसला लिया है. कल यानि सोमवार को बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शाम छह से सुबह सात बजे तक लगातार बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए क्योंकि यह समय त्योहारों का चल रहा है.

दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सोमवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के अध्यक्ष को राज्य में बिजली संयंत्रों की आपूर्ति के संबंध में गहन समीक्षा करने का निर्देश दिया. फिर उन्होंने कहा कि राज्य के बिजली संयंत्रों को पर्याप्त कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं.

WhatsApp Group Join Now

सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान में त्योहारों का मौसम चल रहा है और राज्य के लोग ‘नवरात्र’ मना रहे हैं, रामलीला भी विभिन्न स्थानों पर चल रही है, ऐसे समय में रात में निर्बाध बिजली आपूर्ति जरूरी है. फिर उन्होंने कहा कि उपभोक्ता गलत बिजली बिलों से परेशान हैं, जिससे बिलों का संग्रह प्रभावित होता है. गलत बिजली बिलों के कारण उपभोक्ता को नुकसान नहीं होना चाहिए.

काम न करने वाली एजेंसियों पर करें कार्रवाई

आगे वह कहते हैं कि काम नहीं करने वाली बिजली बिलिंग एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. ऐसी एजेंसियों की जमानतराशि जब्त कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ काली सूची में भी डालें. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिजली बिलों के निपटारे के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (ओटीएस) लागू करने के निर्देश दिए हैं.

मां कात्यायनी के चमत्कारी लाभ पाने के लिए इस तरह करें पूजा

https://youtu.be/AlEm7skAAR0

ये भी पढ़ें: टेनिस की मशहूर खिलाड़ी ने मोदी-शाह पर ऐसा क्या कह दिया कि बवाल हो गया

Tags

Share this story