CNG Price Hike: फिर बढ़े सीएनजी के दाम, जानें दिल्ली-एनसीआर समेत इन शहरों के नए प्राइज

 
CNG Price Hike: फिर बढ़े सीएनजी के दाम, जानें दिल्ली-एनसीआर समेत इन शहरों के नए प्राइज

CNG Price Hike: आज भारत में लगभग सभी लोग महंगाई से परेशान है. इसी बीच सरकार ने जनता को एक और झटका दे दिया है. सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की है. दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में 3 रुपये की बढोतरी हुई है. CNG Price Hike देश के कई शहरों में हुआ है. इसमें करनाल, मुजफ्फरनगर और कानपुर जैसे शहर शामिल हैं. तो चलिए आपको इन शहरों में क्या दाम है बता देते हैं.

इन शहरों में CNG Price Hike

सीएनजी गैस सप्लाई करने वाली कंपनी IGL ने बताया कि दिल्ली में अब सीएनजी की कीमत 78.61 रुपये हो गई हगै. वहीं ग्रेटर नोएडा में 81.17 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है. गाजियाबाद में सीएनजी 81.17 रुपये मिलेंगे और गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत 86.94 रुपये प्रति किलो हो गई है.

WhatsApp Group Join Now
CNG Price Hike: फिर बढ़े सीएनजी के दाम, जानें दिल्ली-एनसीआर समेत इन शहरों के नए प्राइज

सरकार ने हाल ही में नेचुरल गैस की कीमत 40 फीसदी बढाई थी. उसके बाद सीएनजी की कीमत बढ़ाए जाने की आशंका जताई थी. दिल्ली एनसीआर के अलावा करनाल, मुजफ्फरनगर और कानपुर में भी सीएनजी की कीमतों में लगभग 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

अगर महंगाई की बात करें तो एलपीजी रसोई गैस की कीमतों में भी बढ़ोतरी पिछले महीने हुई थी. घरेलू गैस की कीमत 1050 रुपये है. सरकार के मुताबिक, रूस-यूक्रेन में होने वाले युद्ध के कारण पेट्रोल-डीजल सप्लाई पर असर पड़ा है.

इसे भी पढ़ें: PM Jan Dhan Yojana: इस योजना से मिल सकता है 1.30 लाख रुपये! जानें क्या है पूरा प्रोसेस

Tags

Share this story