भारत बंद का मिलाजुला दिखा असर, कहीं खुलीं दुकानें तो कुछ जगहों पर सुनसान रही सड़क

 
भारत बंद का मिलाजुला दिखा असर, कहीं खुलीं दुकानें तो कुछ जगहों पर सुनसान रही सड़क

Bharat Band Updates: जीएसटी(GST) व्यवस्था को सरल बनाने की मांग को लेकर देश के व्यापारिक और परिवहन संगठनों ने आज यानी शुक्रवार को भारत बंद करने का ऐलान किया है. वहीं कई जगहों पर बाजार बंद रहा तो कुछ जगहों पर दुकानें खुली रहीं, इसलिए इसका असर मिलाजुला रहा. आपको बता दें कि यह बाजार बंदी सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक लागू रहेगी. कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स ने GST नियमों की समीक्षा की मांग करते हुए यह बंद बुलाया है. परिवहन संगठन बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ भी प्रदर्शन करेंगे.

यूपी में बाजार बंद का असर देखने को नहीं मिला है. समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक ट्रांसपोर्टर्स संगठन के समर्थन के एलान के बावजूद यहां ट्रक व अन्य वाहन चल रहे हैं, जबकि सुबह छह बजे से ही चक्का जाम है. वहीं लखनऊ, मेरठ और आगरा सहित कई प्रमुख शहरों में दुकानें खुली हुई हैं. 

WhatsApp Group Join Now

वहीं भरात बंद के आवाह्न के बीच पेट्रोल के बढ़े रेट के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने अपने आवास से विधानसभा तक साइकिल चलाकर विरोध प्रदर्शन किया. उनके साथ में उनके कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

https://twitter.com/ANI/status/1365186805037817856

बंगाल में दिखा असर, सुनसान रही सड़कें

वहीं पश्चिम बंगाल में कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स  (CAIT) ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि और नए ई-वे बिल और जीएसटी के विरोध में आज देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. यहां इसका असर दिखाई दिया है. हालांकि कुछ जगहों पर वाहन भी चलते दिखाई दिए हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1365163924157472771

वहीं, ओडिशा के भुवनेश्वर से धन की कीमतों में वृद्धि और नए ई-वे बिल और जीएसटी के विरोध में कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स  ने आज देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. यहां पर वाहन चालते हुए दिखाई दिए लेकिन बाजार में सन्नाटा पसरा रहा.

व्यापारियों ने क्यों किया भारत बांद का ऐलान

बता दें कि हाल ही में जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स एक्ट में किए गए संशोधन किए गए हैं, जिनका ये संगठन विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये संशोधन व्यापार के प्रतिकूल हैं. परिवहन संगठन बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इस बंद के तहत देशभर के बाजार बंद रहेंगे और कोई भी व्यापारिक गतिविधियां नहीं होंगी. देश के सभी राज्यों के अधिकतर व्यापारिक संगठन बंद में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नीरव मोदी का जल्द होगा प्रत्यर्पण, सीबीआई ने अन्य सभी भगोड़ो को दे डाली यह नसीहत, पढ़ें

Tags

Share this story