दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी आंतकी को किया गिरफ्तार, ISI से था संपर्क

 
दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी आंतकी को किया गिरफ्तार, ISI से था संपर्क

दिल्ली (Delhi) से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली (Terror Attack in Delhi) को दहलाने की साजिश रच रहे एक पाकिस्तानी आतंकवादी को दिल्ली की स्पेशल सेल ने लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क आज यानि मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल ने उसके कब्जे से एक AK-47 राइफल के साथ एक अतिरिक्त मैगजीन व 60 राउंड कारतूस, एक हैंड ग्रेनेड, 50 राउंड कारतूस के साथ 2 अत्याधुनिक पिस्टल बरामद की है.

दिल्‍ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों से जानकारी मिली है कि ये पाकिस्तानी आतंकी पिछले लगभग 1 साल से भारत के अलग-अलग शहरों में घूम कुछ साजिश रच रहा था. इसका आंतकी का संपर्क सीधा ISI से था. ये आतंकी एक स्लीपर सेल की तरह अक्टिव था. दिल्ली पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि ये आतंकी पिछले 15 साल से दिल्ली में रह रहा था. और इसने भारतीय लडक़ी से शादी भी कर ली थी. लेकिन फिलहाल ये अपनी पत्नी से अलग रह रहा था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1447776242137063424

यमुना किनारे बालू के नीचे दबाकर रखे थे हथियार

यह आंतकी दिल्ली के स्लीपर सेल का मुखिया था जो कि भारत आने वाले आतंकियों को हथियार और लॉजिस्टिक प्रोवाइड मुहिया करवाता था. इसके नेटवर्क में और भी कई लोग हैं जो कि दिल्ली में मौजूद हैं जिनके बारे में खोजबीन की जा रही है. पता चला है कि हथियार इसने कालिंदी कुंज के पास यमुना किनारे बालू के नीचे दबाकर रखे थे. लोन वुल्फ अटैक की ये आतंकी साजिश रच रहे थे. जिन्हें स्पेशल सेल ने नाकाम साबित कर दिया है.

वहीं एक ख़ुफ़िया रिपोर्ट से पता चला है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI एक बड़ी साजिश रच रही है. ISI के टारगेट पर देश के कई बड़े शहर और भीड़-भाड़ वाले मार्केट हैं, जहां त्योहारी मौसम में IED ब्लास्ट की साजिश रच सकते हैं. रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि ISI के इशारे पर आतंकी संगठन कास नाला, कांची गैंग और स्मगलर गैंग के जरिये हिंदुस्तान में घुसपैठ करने के प्रयास में हैं. इसी को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा की व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

समुद्री लुटेरों की एक आंख ढकी रहने के पीछे है ये कारण

https://youtu.be/wK64mYPEO78

ये भी पढ़ें: बिजली संकट पर सीएम योगी का बड़ा फैसला, बोले-‘शाम छह से सुबह सात बजे तक जरूर आए लाइट’

Tags

Share this story