Coromandel Train Accident: देश को झकझोर देना वाला ट्रेन हादसा, अब तक 288 लोगों की मौत! जानें 10 बड़े अपडेट

 
Coromandel Train Accident: देश को झकझोर देना वाला ट्रेन हादसा, अब तक 288 लोगों की मौत! जानें 10 बड़े अपडेट

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुआ ट्रेन हादसा इतना भयानक था कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के कई कोच तबाह हो गए। एक इंजन तो मालगाड़ी के रैक पर ही चढ़ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि खिड़कियों के कांच टूट गए और करीब 50 लोग बाहर जाकर गिरे 900 लोग घायल हुए और 288 लोगों ने जिंदगी गंवा दी। आइए आपको बताते हैं आज दिनभर क्या कुछ हुआ हादसे का 10 अपडेट।

अपटेड- 1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल पर जाकर लिया जायजा

ओडिशा के बालासोर में हुई तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश की संवेदना इस वक़्त उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपनो को खोया है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1664960780041850881?s=20

अपडेट 2

घायलों से भी मिले पीएम


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम करीब 4 बजे घटनास्थल पहुंचे। वे अस्पताल में घायलों से भी मिले। उन्होंने कहा कि दुर्घटना का जो भी दोषी है, उसे बक्शा नहीं जाएगा। हर तरह की जांच के निर्देश दिए हैं। हम इस घटना से सबक लेंगे और व्यवस्था को सुधारेंगे।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1664962349927895041?s=20

अपटेड- 3

पीएम मोदी बोले- ये एक दर्दनाक घटना

पीएम मोदी ने कहा इस दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। हम प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं उन सभी की सराहना करता हूं जो चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं, जमीन पर हैं और राहत कार्य में मदद कर रहे हैं। रेलवे, एनडीआरएफ, ओडीआरएएफ, स्थानीय अधिकारियों, पुलिस, अग्निशमन सेवा, स्वयंसेवकों और अन्य लोगों की टीमों से संबंधित प्रत्येक व्यक्ति की सराहना करता हूं जो जमीन पर अथक रूप से काम कर रहे हैं और बचाव कार्यों को मजबूत कर रहे हैं। उनके समर्पण पर गर्व है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1664968077468143620?s=20

अपटेड- 4

मृतक के परिजनों को रेल मंत्रालय देगा 10 लाख मुआवजा

रेल मंत्राय की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने का एलान कर दिया गया है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. रेल मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया ही साथ ही उन्होंने कहा कि, "इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए दो लाख रुपये, मामूली रूप से चोटिलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी

अपडेट-5

चश्मीद ने सुनाई हादसे की पूरी कहानी


एक पैसेंजर ने बताया कि हम S5 बोगी में थे और जिस समय हादसा हुआ उस उस समय मैं सोया हुआ था। तेज आवाज से मेरी नींद खुली। मैंने देखा कि ट्रेन पलट गई है। मेरी सीट ऊपर वाली थी, मैं वहां पंखा पकड़ कर बैठा रहा। ट्रेन में भगदड़ मच गई थी। लोग बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे। तभी पैंट्री कार में आग लग गई। हम दूसरी तरफ भागे, तो हमने देखा कि वहां मरे हुए लोग पड़े हैं जिसमें किसी का हाथ नहीं है, किसी का पैर नहीं है। तब तक कोई बाहरी व्यक्ति मदद के लिए नहीं आ पाया था। ट्रेन से बाहर निकलकर लोग ही एक-दूसरे की मदद कर रहे थे। अच्छी बात ये थी कि हमारी सीट के नीचे एक 2 साल का बच्चा था, जो बिल्कुल सुरक्षित था। हमने उसके परिवार को बचाने में मदद की।एक अन्य पैसेंजर ने बताया कि मुझे ट्रेन में नींद आ गई थी। तभी गाड़ी पलट गई। झटके से मेरी नींद खुली। मैं रिजर्व बोगी में था, लेकिन इसमें जनरल बोगी जैसे लोग भरे थे। मेरी आंख खुली तो मैंने देखा कि 10-12 लोग मेरे ऊपर पड़े हुए हैं। जब मैं ट्रेन से बाहर निकला तो देखा कि किसी का हाथ नहीं है, किसी का पैर नहीं है। किसी का चेहरा खराब हो चुका है। मुझे हाथ और गर्दन में चोट आई है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1664913142751825924?s=20

अपडेट-6

793 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी, 382 अब भी भर्ती

ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि अब तक 1175 मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 793 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. 382 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 2 की हालत गंभीर है. अन्य सभी की हालत स्थिर है।

अपडेट - 7

सुरक्षा में लगी टीमें

NDRF की तीन और फायर सर्विस एंड रेस्क्यू की 20 टीमें घटनास्थल पर हैं। इनमें 1200 बचावकर्मी हैं।हादसे के बाद घटनास्थल पर 115 एंबुलेस, 50 बसें और 45 मोबाइल हेल्थ यूनिट्स तैनात की गई थीं।NDRF और एयरफोर्स ने रेस्क्यू के लिए हेलिकॉप्टर्स भेजे। भुवनेश्वर, कोलकाता से भी रेस्क्यू टीमें पहुंचीं।सेना की पूर्वी कमान से चिकित्सा और इंजीनियरिंग कोर को एंबुलेंस और मेडिकल एड के तैनात किया गया।बालासोर मेडिकल कॉलेज के बाहर 2000 से ज्यादा लोग रातभर मौजूद रहे, कई लोगों ने खून डोनेट किया।

https://twitter.com/AHindinews/status/1665032191942987776?s=20
https://twitter.com/AHindinews/status/1665036794411335684?s=20

अपडेट 8

रेल मंत्री, ओडिशा के CM बालासोर पहुंचे


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सुबह बालासोर पहुंचे और हादसे की जांच के आदेश दिए। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने बालासोर अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1664825253070249985?s=20
https://twitter.com/AHindinews/status/1664878101934006272?s=20

अपडेट- 9

हेल्पलाइन नंबर जारी हुए

इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286

हावड़ा: 033-26382217

खड़गपुर: 8972073925, 9332392339

बालासोर: 8249591559, 7978418322

कोलकाता शालीमार: 9903370746

अपडेट-10

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया करेंगे ओडिशा का दौरा

सूत्रों ने जानकारी दी है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के घायल पीड़ितों को दी जा रही चिकित्सा सहायता का जायजा लेने के लिए रविवार (4 जून) को भुवनेश्वर एम्स और कटक में मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे।

https://twitter.com/AHindinews/status/1665011019742052354?s=20

ये भी पढ़ें- ओडिशा में सबसे बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट, हादसे के बाद रेलवे ने अलग-अलग स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर किए जारी

Tags

Share this story