Corona Alert: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए होली (Holi) के त्योहार पर केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने होली, ईद, शब-ए-बारात और ईस्टर पर भीड़ को रोकने का निर्देश दिया है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने भी राज्य के दो जिलों नांदेड़ और बीड में आज रात 12 बजे से 4 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है. इसके अलावा जरूरी सामानों की दुकानें सुबह 7 बजे दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी.
वहीं बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश ने अब तक कोरोना पर बेहतर नियंत्रण किया गया है लेकिन हमें अभी एक बार फिर से सतर्क रहना होगा. बता दें कि आसपास के जिलों में कोरोना के केस ज्यादा बढ़ रहे हैं जिसके चलते सराकार सख्त कदम उठा रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य अतिरिक्त सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि होली, शब-ए-बारात, बिहू, ईस्टर और ईद-उल-फितर के मौके पर सार्वजनिक जगहों पर भीड़ को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर सख्त कदम उठा सकते हैं. वहीं यूपी में मंगलवार को प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक कार्यक्रमों पर बिना अनुमति पाबंदी लगा दी है.
वहीं, होली को लेकर गुजरात सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. सरकार ने कहा कि होली वाले दिन सार्वजनिक समारोहों और भीड़ वाले कार्यक्रमों की अनुमति किसी को नहीं होगी. साथ ही कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य के दो जिलों नांदेड़ और बीड में आज रात 12 बजे से 4 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है. जरूरी सामानों की दुकानें सुबह 7 बजे दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी.
ये भी पढ़ें: Sanjay Dutta: मुन्नाभाई ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, डॉक्टर्स का किया धन्यवाद