कोरोना: सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक बनाने का किया बड़ा एलान

 
कोरोना: सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक बनाने का किया बड़ा एलान

दिल्ली में पिछले दिनों से कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन गंभीर मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. ऐसे मरीजों की संख्या बेहद ज्यादा हैं, जिन्हें आईसीयू की जरूरत है. वहीं एक्सपर्ट ने तीसरी लहर की भी चेतावनी दी है. जिसे देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी से सतर्क हो गए हैं.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की शुरुआत

कोविड की दूसरी लहर के बीच दिल्ली में पैदा हुई ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक (Oxygen Concentrator Bank) बनाने का आज बड़ा ऐलान किया. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि आज से हम एक और जरूरी सेवा शुरू कर रहे हैं, दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की शुरुआत की जा रही है. हर जिले में 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि देखा ही जाता है कि जिसको संक्रमण होता है, यदि उसकी तबीयत बिगड़ने की शुरुआत में ही उसे ऑक्सीजन मुहैया करा दी जाए तो स्वास्थ्य में सुधार हो जाता है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1393455898434048001?s=20

इसलिए जो लोग घर पर इलाज करा रहे हैं अगर ऑक्सीजन की जरूरत है उन्हें 2 घन्टे में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाया जाएगा. जिसके साथ एक टेक्नीशियन भी होगा जो इसे इस्तेमाल करना सिखाएगा.केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग जो अस्पताल से डिस्चार्ज होते हैं उन्हें डॉक्टर कहते हैं कि घर पर भी ऑक्सीजन लेनी होगी, ऐसे लोगों को भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया जाएगा.

अगर किसी कारणवश आप होम आइसोलेशन का हिस्सा नहीं हैं तो 1031 पर कॉल करके आप होम आइसोलेशन का हिस्सा बन सकते हैं. लेकिन हमारे डॉक्टर पहले आंकलन करेंगे कि आपको ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की जरूरत है या नहीं, अगर डॉक्टर की टीम कहती है कि जरूरत है तो आपको ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया जाएगा.

राजधानी दिल्ली में नए मामलों में दिखी कमी

सीएम के अनुसार दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है, पिछले 24 घंटों में करीब 6500 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन पहले यह 8500 थे. साथ ही संक्रमण की दर में भी कमी देखने को मिल रही है. मौजूदा समय में यह 12 फीसदी से गिरकर 11 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें: हैदराबाद में लगा Sputnik V वैक्सीन का पहला टीका, दो डोज लेेने पर देने होंगे इतने रुपये

Tags

Share this story