कोरोना देश में: नए मामलों में जारी है गिरावट लेकिन मौतों के बढ़ते आंकड़े बने टेंशन

 
कोरोना देश में: नए मामलों में जारी है गिरावट लेकिन मौतों के बढ़ते आंकड़े बने टेंशन

भारत में कोरोना वायरस के नए मामले भले ही 3 लाख के बेंचमार्क से नीचे आ गए हों, मगर खतरा अब भी बरकरार है. गौरतलब है देश में कोरोना के नए केसों में बीते कुछ दिनों से गिरावट देखी जा रही है, मगर मौत के रोज़ाना बढ़ते हुए आंकड़े चिंता का सबब बने हुए हैं. मंगलवार को देश में एक दिन में कोरोना से 4525 लोगों की मौतें हुई हैं, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

हालांकि, देश के नए मामलों के आंकड़े जरूर राहत देने वाले हैं. बीते दिन कोरोना के 2 लाख 67 हजार 44 नए केस सामने आए। वहीं, 3 लाख 89 हजार 566 लोग ठीक भी हुए. इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में एक लाख 27 हजार 109 की कमी हुई.

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 2.67 लाख
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 3.89 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 4,525
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.54 करोड़
अब तक ठीक हुए: 2.19 करोड़
अब तक कुल मौतें: 2.83 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 32.21 लाख

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: अब 2 से 18 वर्ष की आयु वालों के टीका लगाने की तैयारी, क्लीनिकल ट्रायल जल्द होंगे शुरू

Tags

Share this story