काबू में कोरोना: दिल्ली में आए 1,072 नए मामले, मौत के आंकड़े में हुई गिरावट

 
काबू में कोरोना: दिल्ली में आए 1,072 नए मामले, मौत के आंकड़े में हुई गिरावट

Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो चली है. दिल्ली (Delhi) का पॉजिटिविटि रेट आज 1.53 फीसदी पर जा पहुंचा है. वहीं कोरोना के नए मामलों में भी तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो 1,072 लोग कोरोना वायरस संक्रमित हुए हैं. जबकि इससे तीन गुने मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. वहीं कोरोना से मौत के आंकड़ों पर नजर डालें तो 113 लोगों की मौत हुई है, जबकि कल 150 से अधिक लोगों की मौत हुई थी.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,072 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. अब तक कोरोना से 14,22,549 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब सक्रिय मामले 16,378 रह गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3725 लोग रिकवर हुए हैं. अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 13,82,359 हो गई है. आज के पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.53 फीसदी पर पहुंच गया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1397870020307292162

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 113 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 23,812 पर पहुंच गई है. आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले डेढ़ महीने से लॉकडाउन लगा है जिससे वहां यातायात पूरी तरह से बंद है. साथ ही मेट्रो भी बंद कर दी गई है. इस कारण कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें : अब 1,200 रुपये में मिलेगी ब्लैक फंगस की दवा, जानें कब से शुरू होगा वितरण

Tags

Share this story