कोरोना देश में: बीते दिन भी जारी रही नए मामलों में गिरावट हालांकि डरा रहा मौतों का आंकड़ा

 
कोरोना देश में: बीते दिन भी जारी रही नए मामलों में गिरावट हालांकि डरा रहा मौतों का आंकड़ा

भारत में कोरोना के नए मामलों और मौतों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है. देश में बुधवार को भले ही एक दिन में कोरोना से होने वाली मौतों के मामलों ने दुनियाभर का रिकॉर्ड तोड़ा दिया, मगर आज यानी गुरुवार को इसमें राहत देखने को मिल रही है.

देश में गुरुवार को कोरोना से होने वाली मौतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और बीते 24 घंटे में 3,880 लोगों की जानें गईं हैं. जबकि बुधवार को 24 घंटों में यही आंकड़ा 4,529 था, जो दुनियाभर में इस अवधि की सर्वाधिक संख्या है. बीते 24 घंटे में 2 लाख 76 हजार 59 नए संक्रमितों की पहचान हुई वहीं 3 लाख 68 हजार 788 ठीक हुए, जबकि 3,876 की मौत हो गई. यह लगातार सातवां दिन था जब नए मरीजों से ज्यादा ठीक हो गए.

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 2.76 लाख
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 3.68 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,876
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.57 करोड़
अब तक ठीक हुए: 2.23 करोड़
अब तक कुल मौतें: 2.87 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 31.25 लाख

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: चिंताजनक: दिल्ली में व्लैक फंगस के 140 मामले आए सामने

Tags

Share this story