भारत में कोरोना से रिकॉर्ड 4 हज़ार से मौतें हुई दर्ज़, 4 लाख से अधिक नए केस आए सामने

 
भारत में कोरोना से रिकॉर्ड 4 हज़ार से मौतें हुई दर्ज़, 4 लाख से अधिक नए केस आए सामने

भारत में कोरोना वायरस का कहर अब अधिक मौतों में तब्दील होता जा रहा है. पिछले 24 घंटो में कोरोना की दूसरी लहर ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और भारत में एक दिन में करीब चार हजार से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, लगातार तीसरे दिन देश में 4 लाख से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में शुक्रवार को कोरोना के रिकॉर्ड 4,01,228 नए मामले सामने आए. इसके बाद संक्रमण के कुल मामले 2,18,86,611 हो गए हैं, जबकि देश में 37 लाख से अधिक मरीज अब भी इस बीमारी की चपेट में हैं.

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 4.01 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 4,191
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 3.19 लाख
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.18 करोड़
अब तक ठीक हुए: 1.79 करोड़
अब तक कुल मौतें: 2.38 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 37.21 लाख

WhatsApp Group Join Now

71 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में आए

देशभर में एक दिन में आ रहे कोविड-19 के नए मामलों में से 71.81 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत दस राज्यों से सामने आ रहे हैं. वहीं सबसे अधिक मामलों के दस राज्यों की सूची में कर्नाटक, केरल, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान भी शामिल हैं. बीते 24 घंटो में महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 54,022 नए मामले आए. इसके बाद कर्नाटक में 48,781, जबकि केरल में संक्रमण के 38,460 नए मामले आए.

ये भी पढ़ें: जिंदा है गैंगस्टर छोटा राजन, मौत की ख़बर निकली महज़ अफवाह

Tags

Share this story