कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटों में मिले 1.33 लाख नए मामले, 2.31 हुए रिकवर

 
कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटों में मिले 1.33 लाख नए मामले, 2.31 हुए रिकवर

भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार लगातार कम हो रही है, जो कि देश के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब पहले के मुकाबले काफी कम नए केस सामने आ रहे हैं. इसके कारण अब स्थिति में सुधार देखा जा रहा है. आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,33,048 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इसी अवधि में देश में 3204 लोगों की मौत हुई है.

आंकड़ों के मुताबिक भारत में ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या भी लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में देश में 2,31,277 लोगों को अस्‍पताल से छुट्टी दी गई है. इसके बाद अब तक देश में कोरोना के कुल 2,83,06,883 मामले सामने आ चुके हैं. साथ ही इस संक्रमण से कुल 3,35,114 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2,61,70,992 लोगों को ठीक होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दी गई है.

WhatsApp Group Join Now

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 1.33 लाख
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 2.31 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,204
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.83 करोड़
अब तक ठीक हुए: 2.61 करोड़
अब तक कुल मौतें: 3.35 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 17.89 लाख

दुनिया का हाल

दुनियाभर में कोरोना की रफ्तार अब कम होने लगी है. वर्ल्‍डोमीटर के अनुसार बीते दिन दुनिया में 4 लाख 89 हजार 759 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीते दिन 10,952 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से जान गई. दुनिया में कोरोना के अब तक 17.24 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 37.05 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: रिपोर्ट में दावा: तीसरी लहर में भी आएंगे अधिक मामले, मगर कम रहेगी मौत की संख्या

Tags

Share this story