कोरोना अपडेट: लगातार तीसरे दिन मिले 50 हज़ार से अधिक केस, 1329 संक्रमितों की मौत

 
कोरोना अपडेट: लगातार तीसरे दिन मिले 50 हज़ार से अधिक केस, 1329 संक्रमितों की मौत

धीमी होती रफ़्तार के साथ भारत में कोरोना का कहर अभी भी लगातार जारी है. बतादें लगातार तीसरे दिन 50 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 51,667 नए कोरोना केस आए और 1329 संक्रमितों की जान चली गई है.

गौरतलब है इससे पहले बुधवार को 54069, मंगलवार को 50,848 नए मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 64,527 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 14,189 एक्टिव केस कम हो गए. हालांकि पिछले कुछ दिनों का ट्रेंड देखें तो आज एक्टिव केस का आंकड़ा करीब 85 दिनों बाद 6 लाख से नीचे पहुंचने की संभावना है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1408273268671275010?s=20

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 51,667
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 64,527
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 1329
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3.01 करोड़
अब तक ठीक हुए: 2.91 करोड़
अब तक कुल मौतें: 3.93 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 6.12 लाख

बतादें देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.30 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस करीब 2 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

ये भी पढ़ें: कार्रवाई: बिना मास्क के घूमने पर इस शहर ने 449 दिनों में 58 करोड़ का वसूला जुर्माना

Tags

Share this story