कोरोना अपडेट: बीते दिन 75 दिनों में मिले सबसे कम नए मामले, 2726 मौतें हुई दर्ज

 
कोरोना अपडेट: बीते दिन 75 दिनों में मिले सबसे कम नए मामले, 2726 मौतें हुई दर्ज

देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के बाद रोज़ाना नए मामलों में गिरावट लगातार जारी है, हालांकि मौतों की संख्या अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है. बतादें पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 60 हजार 471 नए मामले सामने आए हैं और 2726 लोगों की मौत हो गई. बड़ी बात यह है कि देश में 75 दिनों बाद एक दिन में इतने कम मामले सामने आए हैं.

हालांकि, थोड़ी राहत देने वाली बात यह है कि इस दौरान 1 लाख 17 हजार 232 लाख मरीज ठीक हो गए. इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 60,056 की कमी हुई.

https://twitter.com/ANI/status/1404649409103634436?s=20

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 60,471
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 1.17 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 2,726
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.95 करोड़
अब तक ठीक हुए: 2.82 करोड़
अब तक कुल मौतें: 3.77 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 9.08 लाख

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: दिल्लीवासियों को आज से लगेगी स्पूतनिक-V वैक्सीन! जानें कीमत और कहा लगवाए टीका

Tags

Share this story