कोरोना अपडेट: लगातार चौथे दिन मिले 1 लाख से कम मामले, डरा रहे मौतों के आंकड़े

 
कोरोना अपडेट: लगातार चौथे दिन मिले 1 लाख से कम मामले, डरा रहे मौतों के आंकड़े

भारत में कोरोना के केसों में लगातार कमी देखने को मिल रही है, लेकिन मौतों के आंकड़े अभी भी चिंता का विषय बने हुए है. बीते एक दिन में 91,702 नए केस मिले हैं, जबकि इसी अवधि में 3,403 मौतें हुई हैं. भले ही कोरोना के नए केस बीते 4 दिनों से 1 लाख से कम पर बने हुए हैं, लेकिन मौतों का यह आंकड़ा चिंताजनक है.

हालांकि इस बीच राहत की खबर यह है कि देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या तेजी से कम होते हुए 11,21,671 रह गई है. पिछले एक दिन में ही सक्रिय मामलों में 46,281 की कमी देखने को मिली है. यह लगातार चौथा ऐसा दिन है, जब कोरोना के नए केसों की संख्या 1 लाख से कम दर्ज की गई है. वहीं अब तक कोरोना से देश में 2.77 करोड़ लोग उबर चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1403197820824276992?s=20

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 91,702
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 1.34 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,403
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.92 करोड़
अब तक ठीक हुए: 2.77 करोड़
अब तक कुल मौतें: 3.63 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 11.21 लाख

ये भी पढ़ें: किस राज्य ने सबसे ज्यादा फैलाया कोरोना वायरस! आईआईएसईआर ने रिसर्च में बताए नाम

Tags

Share this story