देश में कोरोना का ग्राफ गिरा, नए मामलों से ज्यादा हुए ठीक, 4,077 की मौत

 
देश में कोरोना का ग्राफ गिरा, नए मामलों से ज्यादा हुए ठीक, 4,077 की मौत

Coronavirus Updates: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का ग्राफ दिन प्रतिदिन नीचे गिरता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों पहले जहां देश में चार लाख नए मामले सामने आ रहे थे वहीं अब पिछले 24 घंटे में 3,11,170 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो देश में लॉकडाउन का असर तेजी से देखने को मिल रहा है. वहीं सबसे अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 3,62,437 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से घर को लौट गए है. वहीं देश में 4,077 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 3,11,170 नए मामले सामने आए हैं वहीं अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 2,46,84,077 तक पहुंच गया है. राहत देने वाली बात यह है कि संक्रमिकत होने वालों से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में 3,62,437 लोग स्वस्थ हुए हैं अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 2,07,95,335 हो गई है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1393782257471483909

पिछले 24 घंटे में 4,077 लोगों की हुई मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 4,077 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. वहीं अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,70,284 तक पहुंच गई है. वहीं अब देश में कोरोना के सक्रिय मामले 36,18,458 रह गए हैं. आपको बता दें कि अब तक 18,22,20,164 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

गौरतलब है कि पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं दिल्ली में भी कल कोरोना के नए मामले मात्र 6,000 से अधिक आए थे. इसके अलावा सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो यूपी में भी कल 16,000 से अधिक मामले सामने आए थे.

ये भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक बनाने का किया बड़ा एलान

Tags

Share this story