कोरोना का कहर जारी 3.82 लाख नए केस हुए दर्ज, एक दिन में रिकॉर्ड 3.18 लाख लोग हुए ठीक

 
कोरोना का कहर जारी 3.82 लाख नए केस हुए दर्ज, एक दिन में रिकॉर्ड 3.18 लाख लोग हुए ठीक

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार पर अब भी ब्रेक नहीं लगा है. देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों के साथ-साथ मौतों के मामलों में बड़ी उछाल देखने को मिली है. भारत में मंगलवार को महज एक दिन में 3 लाख 82 हजार से अधिक केस सामने आए, जो सोमवार की तुलना में करीब 28 हजार केस अधिक हैं.

बता दें कि भारत में कोविड-19 के मामले दो करोड़ का आंकड़ा पार कर गए हैं और महज 15 दिनों में संक्रमण के 50 लाख से अधिक मामले आए हैं.

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.55 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,436
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 3.18 लाख
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.02 करोड़
अब तक ठीक हुए: 1.66 करोड़
अब तक कुल मौतें: 2.22 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 34.43 लाख

WhatsApp Group Join Now

एक हफ्ते में 41% मौतें बढ़ीं, ये दुनिया में सबसे ज्यादा

सोमवार को देश में 3436 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई. ये लगातार 6वां दिन था जब 3 हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है. पूरे हफ्ते के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस हफ्ते मौतों की संख्या में 41% का इजाफा दर्ज हुआ है. इस दौरान 24 हजार 503 मरीजों की मौत हुई है.

हालात ये है कि देश की राजधानी दिल्ली में हर 3 मिनट में एक मौत हो रही है. यहां सोमवार को 448 लोगों ने जान गंवा दी. दुनिया के टॉप-10 देशों से तुलना करें तो भारत के अलावा तुर्की, अर्जेंटिना, जर्मनी और कोलंबिया में ही मौतों के आंकड़ों में इजाफा देखने को मिला है. बाकी अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस, ईरान जैसे देशों में पिछले हफ्ते के मुकाबले इसमें गिरावट दर्ज हुई है.

ये भी पढ़ें: भारत में पहली बार आठ शेरों को हुआ कोरोना, जानें कैसे हुए संक्रमित

Tags

Share this story