कोरोना का नया रूप 'Mu Variant' आया सामने, WHO ने कहा-'ये वैक्सीन को कर सकता है बेअसर'

 
कोरोना का नया रूप 'Mu Variant' आया सामने, WHO ने कहा-'ये वैक्सीन को कर सकता है बेअसर'

कोरोना वायरस (Coronavirus) से भारत ही नहीं बल्कि अन्य कई देश भी पिछले लंबे समय से जूझ रहे हैं. वहीं कोरोना अपने रूप बदलकर नए-नए वेरिएंट में सामने आ रहा है. जिससे लोगों को चिंता बढ़ जाती है. वहीं अब कोरोना का म्यू वेरिएंट (Mu Variant) सामने आया है. WHO ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह वेरिएंट वैक्सीन को बेअसर कर देता है. उनका कहना है कि इस पर अभी रिसर्च करने की जरूरत है.

वहीं राहत वाली बात यह है कि यह वेरिएंट भारत में नहीं बल्कि कोलंबिया में जनवरी के महीने में पाया गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अब कोरोना के इस नए वेरिएंट पर नजर रखनी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि म्यू (Mu Variant) से जुड़े हुए चार हजार मामले दुनिया के 40 से अधिक देशों में सामने आ चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस वेरिएंट को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि ये वैक्सीन (Vaccine) को बेअसर कर सकता है और ज्यादा संक्रामक भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस वेरिएंट की गंभीरता को समझने के लिए और रिसर्च करने की जरूरत है. WHO ने इसे ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ करार दिया है.

ये है म्यू वेरिएंट

डब्लूएचओ ने फिलहाल डेल्टा वेरिएंट के अलावा अल्फा, बीटा और गामा को ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ के रूप में दर्ज किया है. म्यू के अलावा, इओटा, कापा और लैम्ब्डा को ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ के रूप में दर्ज हुए हैं. हालांकि म्यू के अत्यधिक संक्रामक होने की कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. इसका एक प्रमुख म्यूटेशन E484K है, जो इसे बीटा और गामा वेरिएंट की तरह एंटीबॉडी से लड़ने में आपकी मदद करेगा.

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों प्रतिवर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है राष्ट्रीय शिक्षक दिवस, जानें इतिहास?

Tags

Share this story