Coronavirus: कोरोना ने बढ़ाई चिंता! बीते 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने, 27 लोगों की हुई मौत

 
Coronavirus: कोरोना ने बढ़ाई चिंता! बीते 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने,  27 लोगों की हुई मौत

Coronavirus: देश में कोरोना से हालात फिर बिगड़ सकते हैं। बता दें कि एक्टिव केस में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में 9,111 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, कल के मुकाबले संख्या कम दर्ज की गई है। इससे पहले 14 अप्रेल को 10 हजार 158 नए केस सामने आए थे। हालांकि पॉजिटीविटी रेट और रिकवरी रेट मेंं इजाफा हुआ है।

एक्टिव मामले 60 हजार 313 (Coronavirus)

अब देश में एक्टिव मामले 60 हजार 313 हो गए हैं। इससे पहले कल 57 हजार 542 एक्टिव केस थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक डेली पॉजीटिविटी रेट 8.40% और वीकली रेट 4.94% पहुंच गया है। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.71% है। वहीं, मृत्यु दर 1.19% दर्ज की गई। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में कोरोना अब अंतिम दौर में है। अगले 10 से 12 दिनों तक केस और बढ़ेंगे, उसके बाद कम होने लगेंगे। वर्तमान में भले ही मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में एडमिट मरीजों की संख्या कम है, आगे भी ऐसा ही होने की उम्मीद है।

WhatsApp Group Join Now

27 लोगों की हुई मौत

कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटे में 27 मौतों हुई है, जिसके साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,141 हो गई। कोविड के कुल मामले की बात करें तो संख्या 4.47 करोड़ (4,48,27,226) हो गई है।

नोएडा में कोरोना को लेकर गाइडलाइन

दिल्ली सहित गौतम बौद्ध नगर में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी वजह से गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इसके तहत अन्य सार्वजनिक स्थानों के अलावा कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमा हॉलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और फेस मास्क का उपयोग सुनिश्चित करने की बात कही गई है।

इसके अलावा विभाग ने कहा कि सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया जाए, कार्यालयों को एकदम साफ रखा जाए, ऑफिस के एंट्री गेट पर थर्मल टेंपरेचर स्कैनर लगाए जाएं और खांसी, जुकाम, बुखार और फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देने वाले मरीजों के लिए घर से काम करने की सुविधा दी जाए।

 ये भी पढ़ें- उमेश पाल मर्डर केस से जुड़ी बड़ी खबर, अतीक अहमद के बेटे असद का STF ने किया एनकाउंटर, झांसी में मार गिराया

Tags

Share this story