comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeदुनियाCorona: 1 दिन में कोरोना के 500 नए केस मिलने से मचाहड़कंप, इन राज्यों में बिगड़ सकते हैं हालात

Corona: 1 दिन में कोरोना के 500 नए केस मिलने से मचाहड़कंप, इन राज्यों में बिगड़ सकते हैं हालात

Published Date:

Corona: भारत में कोरोना फिर से वापसी करने लगा है। 114 दिनों में पहली बार देश में एक दिन में 11 मार्च को कोरोना के ताजा मामले 500 को पार कर गए। भारत में पिछले 11 दिनों में कोरोना के दैनिक मामलों का सात दिन का औसत दोगुना हो गया है. 28 फरवरी को यह संख्या 193 थी, जो बढ़कर 11 मार्च को 382 तक पहुंच गया. महीने की शुरुआत में, कोरोना मामलों के दोगुने होने की दर 16 के करीब थी, जो यह दिखाता है कि हाल के दिनों में मामले तेज गति से बढ़े हैं। पिछले दो सप्ताह में कोरोना से छह मौतें हुई हैं।

524 नए मामले दर्ज किए

कोरोना के 524 नए मामले दर्ज किए, जो पिछले साल 18 नवंबर के बाद से एक दिन में सबसे अधिक है. पिछले सात दिनों में, 2,671 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि उसके पिछले सात दिनों के कुल 1,802 से लगभग 50% अधिक है. देश में पिछले चार हफ्तों से कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जो पिछले साल जून-जुलाई में महामारी के पिछले उछाल के बाद से संक्रमण में सबसे लंबे समय तक होने वाली निरंतर वृद्धि है.

दक्षिण के राज्यों ने बढ़ाई चिंता

टीओआई में प्रकाशित खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्यों में कोरोना के ताजा मामलों का तेजी से बढ़ना जारी है. शनिवार को समाप्त पिछले सात दिनों में, तीन राज्यों कर्नाटक (584), केरल (520) और महाराष्ट्र (512) में कोरोना के 500 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस अवधि के दौरान कम से कम 100 नए मामले दर्ज करने वाले राज्यों में, गुजरात में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई. यहां कोविड मरीज चार गुना बढ़ गए हैं. प्रदेश में पिछले सात (मार्च 5-11) दिनों में कोरोना मरीजों की तादाद 190 पहुंच गई है, जबकि यह संख्या उसके पिछले सात दिनों (फरवरी 26-मार्च 4) में सिर्फ 48 थी.

दिल्ली में साप्ताहिक कोरोना मामले 100 से कम

इसी अवधि में महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में 86%, तमिलनाडु में 67% (224 मामले) और तेलंगाना में 63% (197 मामले) वृद्धि दर्ज की गई. कई अन्य राज्यों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन साप्ताहिक संख्या अभी भी 100 से नीचे है. उदाहरण के लिए, दिल्ली में पिछले सात दिनों में कोरोना के नए मामलों की तादाद 72 से बढ़कर 97 तक पहुंची है

ये भी पढ़ें- Corona Prevention Tips: Pulmonologist से जानें कितना खतरनाक है कोरोना का ये नया वैरकिएंट, बचाव के लिए अभी से करें ये काम

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ...

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...