Coronavirus: दिल्ली में 286 नए मिले संक्रमित, दो लोगों ने गंवाई जान

 
Coronavirus: दिल्ली में 286 नए मिले संक्रमित, दो लोगों ने गंवाई जान

Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और सरकार की चिताएं एक बार फिर से बढ़ गई हैं.दिल्ली में रविवार को 286 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, वहीं अब संक्रमितों की संख्या 6,41,101 तक पहुंच गई है. कोरोना वायरय से संक्रमित दो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सरकार द्वारा दिल्ली में रहने वाले लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन की अपील की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 260 लोग अस्पताल से छुट्टी लेकर घर को लौट चुके हैं. वहीं अब स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 6,28,377 तक पहुंच गया है. हालांकि जितने लोग रोजाना कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो रहे हैं उससे कई ज्यादा लोग कोरोना वायरस को मात देकर घर को लौट रहे है. जो कि दिल्ली के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1368508286991933440

Corona से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 10,921

वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों को मौत हो चुकी है. अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 10,921 तक पहुंच गया है. वहीं अब सक्रिय मामलों की संख्या 1,803 तक पहुंच गई है. कोरोना को समाप्त करने के लिए भारत में बनी दो वैक्सीनों से दूसरे चरण में टीका लगाया जा रहा है. अब 60 से अधिक की उम्र वालों के टीका लगाया जा रहा है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समते देश के कई नेताओं को टीका लगाया जा चुका है.

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है. कोरोना के मामलों में रोजाना बढ़ोतरी देखी जा रही है, इसलिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का नियमित रूप से पालन करने की अपील की जा रही है. वहीं पुलिस भी बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान काट रही है, जिससे कोरोना वायरस पर रोकथाम लग सके.

ये भी पढ़ें: Corona के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी, 18,000 के पार पहुंचा आंकड़ा, 100 ने गंवाई जान

Tags

Share this story