महाराष्ट्र में फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार! 562 लोग मिले संक्रमित, जानें दिल्ली-नोएडा का हाल

 
महाराष्ट्र में फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार! 562 लोग मिले संक्रमित, जानें दिल्ली-नोएडा का हाल

Coronavirus: हम पिछले 2 साल से कोरोना के खौफ से जीते आए हैं लेकिन अभी भी ये पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है। कोरोना के काल में लाखों लोग समा गए हैं। चीन के वुहान शहर से निकला ये वायरस फिर कहर बरपाने के लिए आ गया है। देश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं।  महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के तीन मरीज की मौत हो गई और 550 से अधिक नए संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए आंकड़े के अनुसार 562 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही सक्रिय रोगियों की संख्या बढ़कर 3,488 हो गई है। मुंबई में कोरोना के 172 नए मरीज मिले हैं। राज्य के तीन जिलों में कोरोना का संक्रमण अधिक बढ़ रहा है। मुंबई में 1,070, पुणे में 766 और ठाणे में 616 एक्टिव मरीज हैं।

9.4 सैंपल के रिपोर्ट मिल रहे पॉजिटिव

महाराष्ट्र में पॉजिटिव रेट बढ़कर 9.4 फीसदी तक पहुंच गया है। यहां हर 100 सैंपल में से 9.4 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही है। पिछले 24 घंटे में 395 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। 98.13 फीसदी कोरोना के मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं। शनिवार को महाराष्ट्र में 425 नए कोरोना संक्रमित मिले थे।

WhatsApp Group Join Now

दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा

यह रविवार को कोरोना के 429 नए मरीज मिले। सात महीने से अधिक समय में यह अधिकतम आंकड़ा है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 16.09 फीसदी तक पहुंच गई है। रविवार को दिल्ली में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 26,530 हो गई है।

नोएडा ग्रेनो में एक्टिव केस की संख्या 136

रविवार को सबसे अधिक 44 मामले आए हैं। तीन दिन में 104 संक्रमित मिल चुके हैं। संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच वैक्सीन नहीं मिलने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। नौ फरवरी से शहर में कोरोना का वैक्सीनेशन बंद है। मजबूरी में लोग प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। नोएडा ग्रेनो में एक्टिव केस की संख्या 136 हो गई है। सात मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 129 होम आइसोलेशन में हैं।

ये भी पढ़ें- Heart Attack: बड़े ही नहीं बच्चों को भी आ सकता है हार्ट अटैक? एक्सपर्ट्स से जानें इसकी वजह और रोकने का तरीका

Tags

Share this story