Coronavirus: प्रधानमंत्री की नौ राज्यों के 46 जिलों के डीएम संग बैठक शुरू

 
Coronavirus: प्रधानमंत्री की नौ राज्यों के 46 जिलों के डीएम संग बैठक शुरू

देश में दूसरी लहर का ग्राफ अब तेजी से नीचे गिर रहा है. लेकिन कई राज्य और जिले ऐसे में जहां पर नए मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानि मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए नौ राज्यों के 46 जिलों के जिलाधिकारियों के संग बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को कम करने पर विशेष ध्यान रहेगा. इसके बाद प्रधानमंत्री 20 मई को शेष 10 राज्यों के 54 जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

PMO की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माधयम से नौ राज्यों के 46 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करेंगे. जिसमें कर्नाटक , बिहार, असम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के अधिकारी हिस्सा लेंगे.

WhatsApp Group Join Now

सोमवार को डॉक्टरों के संग की थी बैठक

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है. इस कारण कोविड प्रबंधन को लेकर प्रधानमंत्री लगातार बैठकें आयोजित कर रहे हैं. इससे पहले सोमवार को उन्होंने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये कई सारे डॉक्‍टरों से बातचीत की थी. इस बैठक कै दैरान प्रधानमंत्री ने डॉक्टरों से सुझाव मांगे थे. साथ ही कोरोना के नियंत्रण को लेकर चर्चा की थी.

आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 2,63,533 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. नए संक्रमितों का ग्राफ रोजाना कमी देखी जा रही है. लेकिन मौत के आंकड़े तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 4,329 लोगों की मौत हुई है जो कि सभी के लिए चिंताजनक है.

ये भी पढ़ें: IMA पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से हुआ निधन

Tags

Share this story