Coronavirus Updates: दिल्ली में 1,141 लोग आए पॉजिटिव, मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

 
Coronavirus Updates: दिल्ली में 1,141 लोग आए पॉजिटिव, मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

Coronavirus Updates: दिल्ली (Delhi) में लॉकडाउन का असर काफी तेजी से देखने मिल रहा है. जिसके कारण वहां कोरोना के नए मामलों में रोजाना तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में 1,141 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. जबकि 2,799 लोगों ने कोरोना को हरा दिया है. वहीं पिछले 24 घंटे में आए मौत के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. 139 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी है.

दिल्ली सरकारी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,141 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. अब तक कोरोना से 14,23,690 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं आज ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,799 होने के बाद अब तक कोरोना से 13,85,158 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 14,581 पर जा पहुंचा है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1398235890174943233

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 139 लोगों की मौत हो गई है. अब तक दिल्ली में करोना से 23,951 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 7.46% पर आया गया है. इसके अलावा केस फेटेलिटी रेट की बात करें तो वो 1.68% पर पहुंच गया है.

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले कुछ दिनों पहले लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद से वहां यातायात पर पूर्ण रूप से पाबंदी है. आज केरजरीवाल ने दिल्ली वासियों से कहा है कि अगर कोरोना के मामलों में ऐसे ही कमी आती रही तो दिल्ली में लॉकडाउन चरनबद्ध तरीके से खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: भारत में जल्द शुरू होगा बच्चों पर Covid-19 वैक्सीन का परीक्षण: निर्मला सीतारमण

Tags

Share this story