Coronavirus: कोरोना वायरस अपना सितम फिर दिखा रहा है। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 10 हजार के पार चली गई है। पिछले 24 घंटों में 1,805 नए मरीज मिले। वहीं, 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक, एक्टिव केस बढ़कर 10,300 हो गया हैं, जो नवंबर के बाद सबसे ज्यादा केस है। इससे पहले 12 नवंबर को देश में 11084 एक्टिव केस दर्ज की गई थी।
महाराष्ट्र में बढ़ रहे केस
सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में मिल रहे हैं। यहां केसेस में बढ़ोतरी को देखते हुए टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। मुंबई के कुछ प्राइवेट अस्पतालों में कोविड वार्ड खुलने लगे हैं। वहीं, सरकार ने भी सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को स्टैंडबाय मोड में रहने को कहा है। साथ ही लोगों से कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने के आदेश दिए हैं।
कहां बढ़ रहे मामले?
महाराष्ट्र में. 24 घंटे में यहां कोरोना के 397 मामले सामने आए हैं।
गुजरात है जहां 303 मामले आए हैं. उसके बाद केरल है जहां 299 नए संक्रमित मिले हैं।
कर्नाटक में 209 मरीज मिलने से लोग डरने लगे हैं
राजधानी दिल्ली में 153 नए मामले सामने आए हैं
उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में एक-एक मरीज की मौत हुई है
सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिव की मीटिंग
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण आज यानी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिव और सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। इसमें तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। उधर, 10-11 अप्रैल के दौरान देशभर के अस्पतालों में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल होगी।
बचाव के लिए जरूर पालन करें ये निमय
- भीड़-भाड़ में जाने से बचें
- मास्क लगाएं
- सार्वजनिक स्थानों पर दूरी बनाए रखें
- बार-बार हाथ धोएं
- खांसते या छींकते समय रुमाल या टिश्यू का उपयोग करें
- सार्वजिनक स्थानों पर थूकने से परहेज करें
- जुकाम या बुखार होने पर डॉक्टर से परामर्श लें