{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Covid-19 Cases: बढ़ गई टेंशन! देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए केस, बीते 24 घंटों में 3,095 केस

 

Coronavirus: पिछले 2 साल से कोरोना हमारा साथ छोड़ने को तैयार ही नहीं है। देश में लगातार केस बढ़ रहे हैं। कई राज्यों में हजारों लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों को मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 3,095 मामले सामने आये हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 15,208 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी हुए बयान में कहा गया है कि 6 महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। इससे पहले बीते साल 2 अक्टूबर 2022 को तीन हजार से ज्यादा केस देखे गए थे. देश में एक्टिव केस बढ़कर 15,208 हो गए हैं। हालांकि दिल्ली सरकार का कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है।

महाराष्ट्र में कोरोना केस

टमहाराष्ट्र में हर दिन कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। यहां 694 कोविड मामले सामने आए जबकि बुधवार को जहां 483 मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन राहत की बात ये है कि कोविड-19 से किसी के मरने की कोई खबर नहीं है।

संक्रमण दर बढ़कर 13.89 प्रतिशत हुई

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 300 नए केस निकले। संक्रमण दर बढ़कर 13.89 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोविड से संबंधित दो और मौतों की भी सूचना मिली है।

उत्तर प्रदेश बढ़े केस

यूगी सरकार ने सभी फ्रंटलाइन कर्मचारियों और सरकारी और निजी अस्पतालों को ‘अलर्ट मोड’ पर रखा है। निर्देश दिए गए है कि सभी पॉजिटिव सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाए।

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले

मध्‍यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन सतर्क है। मध्‍य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने विभाग को पूरी तरह से सतर्क रहने को कहा है। साथ ही उन्‍होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना के नियमों का पालन करते हुए एक-दूसरे से सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाए रखें और मास्क लगाएं

ये भी पढ़ें- MP में रामनवमी पर मंदिर की छत धंसने से 13 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख, घायलों को 50-50 हजार दिए जाएंगे