{"vars":{"id": "109282:4689"}}

सुरक्षा में चूक होने पर CRPF ने राहुल गांधी को दिया सीधा जवाब, कहा-'113 बार खुद तोड़ा है सुरक्षा घेरा'

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस समय भारत जोड़ों यात्रा पर हैं. इस दौरान ही उन्होंने अपनी सुरक्षा में चूक होने पर गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है. इस पर सीआरपीएफ (CRPF) की तरफ से पहला जवाब आया है. उनका कहना है कि राहुल गांधी 2020 से लेकर अब तक 113 बार खुद सुरक्षा के घेरे को तोड़ चुके हैं. इस बात की जानकारी उन्हें पहले भी दी जा चुकी है.

सुरक्षाबल से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल के लिए सभी सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं, यह बताना अहम है कि जब भी सुरक्षा पाए किसी व्यक्ति का दौरा होता है, तो उसकी सुरक्षा की तैयारी सीआरपीएफ राज्य की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से करती है.

सीआरपीएफ इस मुद्दे पर अलग से करेगी डील

फिर वह कहते हैं कि 24 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली चरण के लिए सीआरपीएफ ने 22 दिसंबर को ही तैयारियां कर ली थीं. सभी सुरक्षा गाइडलाइंस का पालन किया गया और दिल्ली पुलिस की तरफ से जरूरी बल मुहैया कराया गया था. भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली चरण में भी उनके साथ चल रहे लोगों ने सुरक्षा नियमों को तोड़ा है और सीआरपीएफ इस मुद्दे पर अलग से डील करेगी.

ये भी पढ़ें: 15 जनवरी के बाद भारत में बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले, अगले 40 दिन रहेंगे महत्वपूर्ण