Noida: बिजली का बिल जमा कराने के नाम पर खाते से उड़ाए 1.78 लाख रुपए, जानें ठगों ने कैसे घुमाया दिमाग

 
Noida: बिजली का बिल जमा कराने के नाम पर खाते से उड़ाए 1.78 लाख रुपए, जानें ठगों ने कैसे घुमाया दिमाग

Noida: सोशल मीडिया के इस जमाने में साइबर क्राइम भी अब एक बड़ा रूप ले चुका है, जिसके कारण ही आएदिन ठगी के मामले सामने आते रहते हैं. वहीं इस बार नोएडा के सेक्टर-37 में रहने वाले एक शख्स को ठगों ने बिजली जमा कराने का झांसा दिया फिर उसके खाते से 1 लाख 78 हजार रुपए निकाल लिए. मैसेज आते ही शख्स हैरान रह गया. वहीं अब पीड़ित ने सेक्टर-39 के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस जांच कर रही है.

थाने में दी गई शिकायत के मुताबिक सेक्टर-37 में रहने वाले नितिन मोहन के पास पहले किसी अंजान नंबर से काल आया कि आपका बिजली का बिल बकाया है तो अगर आपने वो जमा नहीं किया तो आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा. इस पर शख्स घबरा गया और वह झांसे में आ गया.

पहले एप डाउनलोड करवाया फिर खाते से निकाले रुपए

फिर जब काल करने वाले ठग ने बातों ही बातों में पीड़ित शख्स का दिमाग घुमा दिया और उससे प्ले स्टोर के जरिए एक एप डाउनलोड करवाया, जिससे उसने फोन को हैक कर लिया. इसके बाद ठग ने उसके विभिन्न खातों से 1,78,721 रुपए निकाल लिए और फोन काट दिया. फिर जैसे ही फोन में पैसे निकलने के मैसेज आए तो शख्स का दिमाग घूमा और उसने फटाफट फोन काटा.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद पीड़ित ने सेक्टर-39 के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है. वहीं इस मामले पर थाना प्रभारी ने बताया कि नितिन मोहन के पिता सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल पद से सेवानिवृत्त है. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: भारतीय पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ पीटी उषा को लिखा पत्र, WFI के अध्यक्ष आज शाम करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

Tags

Share this story