Cyclone tauktae: चक्रवाती तूफान टाक्टे से पांच लोगों की मौत, कई राज्यों में अलर्ट जारी

 
Cyclone tauktae: चक्रवाती तूफान टाक्टे से पांच लोगों की मौत, कई राज्यों में अलर्ट जारी

Cyclone tauktae: देश में इन दिनों चक्रवाती तूफान टाक्टे का खतरा मंडरा रहा है. जिसको लेकर कई राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है. खबर आ रही है कि कर्नाटक में हुई तेज बारिश की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है. इससे राज्‍य में कुल 73 गांव प्रभावित हुए हैं. वहीं समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार भारी बारिश व पेड़ गिरने से गोवा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. अब तक साइक्लोन टाक्टे तूफान से पांच लोगों की मौत हो गई है. चक्रवात ‘टाक्टे’ के मद्देनजर एनडीआरएफ ने अपनी टीमों की संख्या 53 से बढ़ाकर 100 कर दी है.

वहीं चक्रवाती तूफान टाक्टे गोवा तट से टकराया है. इसका असर पणजी में इसका देखा गया है. रविवार को ही इसके मुंबई से भी गुजरने की आशंका जताई जा रही है. वहीं गुजरात को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. मौसम विभाग स मिली के अनुसार ‘टाक्टे’ बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान है और वह गुजरात तट की तरफ बढ़ रहा है. गुजरात व दमन एवं दीव के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं केरला में भी कई घर टूट गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

महाराष्ट्र में तेज हवा को लेकर अलर्ट

वहीं महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग और रत्नागिरि जिलों के साथ गोवा ज्यादातर बारिश और तेज हवाओं से प्रभावित हो सकता है. हवा की गति लगभग 60 से 70 किमी प्रति घंटे होने की आशंका जताई जा रही है. तूफान ‘टाक्टे’ के कारण जोधपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के जिलों में आंधी और बारिश होने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है.

गृहमंत्री अमित शाह ने संभाला मोर्चा

तूफान ‘टाक्टे’ के मामले को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार दोपहर महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई प्रदेशों के अधिकारियों और मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर हालातों के बार में जाना. गृहमंत्री ने वर्चुअल बैठक में सभी राज्यों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है. बैठक में अमित शाह ने कहा है कि कोरोना मरीजों को समस्या नहीं आने दी जाए. उन्होंने कहा कि तूफान से अगर बिजली सप्लाई पर कोई भी असर पड़ता है तो सारे अस्पताल बैकअप प्लान तैयार कर के रखें.

वहीं चक्रवात ‘टाक्टे’ को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को राज्यों के नेताओं से बातकर कहा कि पार्टी के सदस्य लोगों की हरसंभव मदद करेंगे. उन्होंने गोवा, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, दमन और दीव तथा गुजरात के भाजपा के सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ वार्ता की है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली और हरियाणा में 24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जारी रहेंगी पाबंदियां

Tags

Share this story