उदयपुर में एक परिवार के 6 लोगों की मौत से मचा हड़कंप, इन दो एंगलों पर जांच कर रही पुलिस

 
उदयपुर में एक परिवार के 6 लोगों की मौत से मचा हड़कंप, इन दो एंगलों पर जांच कर रही पुलिस

राजस्थान के उदयपुर जिले (Udaipur News) में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत होने की जानकारी मिलने से पूरे इलाके में हड़ंकप मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़कर खोला और वह भी दंग रह गए क्योंकि कमरे में चारोतरफ शव पड़े हुए थे. वहीं अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं इसमें चार बच्चों सहित दो माता-पिता के शव हैं, जो कि पुलिस को बरामद हुए हैं.

अब पुलिस इस मामले की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से कर रही है, क्योंकि फिलहाल पुलिस इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दे पा रही है, इतनी मौत के पीछे का क्या कारण है. हालांकि पुलिस जांच करने के लिए घर को सील कर दिया था लेकिन अब फिर से डॉग स्कॉवड और फोरेसिंक टीमें घटनास्खल पर पहुंच गई हैं. बताया जा रहा है कि पूरा मामला गोगुंदा थाना क्षेत्र के झाड़ोली के गोल नेड़ी गांव का है.

WhatsApp Group Join Now

बाहर शहर में काम करता था प्रकाश

जानकारी के मुताबिक प्रकाश प्रजापत (30), उसकी पत्नी दुर्गा बाई (27) और चार मासूम बेटों के शव घर से मिले हैं. चारों बेटों एक 8 साल, दूसरा 5 साल और तीसरा 3 साल तो सबसे छोटा बेटा 2 साल का है. वहीं इस घटना के बाद गांव वालों ने बताया कि प्रकाश बाहर काम करता था और नवरात्रि के दौरान घर लौटा था जिसके बाद वह वापस काम पर नहीं लौटा था.

पहले सबको मार दिया फिर खुद कर ली आत्महत्या!

वहीं शुरूआती जांच में अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रकाश ने पहले अपनी पत्नी और 4 बेटों को फांसी के फंदे पर लटकाया होगा फिर उसने खुद भी आत्महत्या कर ली. हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है.

ये भी पढ़ें: पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर भीषण हादसा! आपस में बुरी तरह से टकराए 48 वाहन, 50 लोगों के घायल होने की सूचना

Tags

Share this story