{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Delhi Air Pollution: राजधानी की हवा घोंट रही दम, 'बेहद खराब श्रेणी' में पहुंचा एक्सूआई

 

Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली की हवा लोगों को काफी परेशान कर रही है. क्योंकि वहां की हवा इन दिनों बेहद ख़राब श्रेणी में पहुंच गई है. आज शुक्रवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 398 पर दर्ज किया गया है. जबकि जहांगीरपुरी में प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक 433 पर दर्ज किया गया है. इसके अलावा दिल्ली से सटे इलाके गाजियाबद (Pollution in Ghaziabad) में प्रदूषण का स्तर 360 पर औऱ नोएडा (Pollution in Noida) में प्रदूषण का स्तर 384 पर दर्ज किया गया है.

दिल्ली में 13 ऐसी जगह हैं जहां पर प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिसमें आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, नरेला, ओखला, पंजाबी बाग, आरके पुरम, रोहिणी, विवेक विहार और वजीरपुर का नाम शामिल हैं. इसलिए ही दिल्ली में सरकारी दफ्तरों के लोगों को घर से ही काम करने के लिए कहा गया है.

Area Pollution Levels
Jahangirpuri 433
Shadipur 425
Narela 404
Bawana 416
Wazirpur 409
Alipur 393
ITO 370
Anand Vihar 398
PUSA 352
Airport 328
Mundka 422
Punjabi Bagh 406
Ghaziabad 360 (CPCB)
Gurugram 309 (SAFAR)
NOIDA 384 PM 10 (SAFAR)

आपको बता दें कि दिल्ली के वायु प्रदूषण से निपटने के लिए आप सरकार ने पहले कई निर्देश जारी किए थे. जिसमें कहा गया था कि शहर में गैर-जरूरी सामान ले जा रहे ट्रकों के प्रवेश पर रोक, अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज बंद करना शामिल है. इसके अलावा दिल्ली में 21 नवंबर तक सभी निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है.

गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया था जिसमें लिखा था कि हम दिल्ली में पूर्ण लॉकडाउन लगाने के लिए तैयार हैं. जिस पर कोर्ट ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि हमें तत्काल समस्या का समाधान चाहिए. इसके अलावा केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के इस फैसले को बड़ा कदम बताया था.

प्रदूषण ने इस कदर बदली राजधानी की तस्वीर

https://youtu.be/ztKzq9ZGtvI

ये भी पढ़ें: सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेने का लिया निर्णय, पीएम मोदी ने अपने संबोधन कही ये बात