Delhi: बाइक सवार लड़के ने 17 साल की छात्रा पर फेंका तेजाब, सफदरगंज अस्पताल में किया गया रेफर

Acid Attack in Delhi

Delhi: दिल्ली में एक लड़के ने सुबह करीबन 7.30 बजे अपनी छोटी बहन के साथ जा रही 17 साल की एक छात्रा पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह काफी झुलस गई. अब छात्रा को सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज भी निकाल लिए हैं, जिसमें एक बाइक पर बैठे दो लड़के नजर आ रहे हैं. पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर जांच कर रही है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक छात्रा अपनी छोटी बहन के साथ सुबह थान मोहन गार्डन इलाके में गुजकर रही थी. इस दौरान ही बाइक पर सवार होकर दो लड़के आए जिसमें एक लड़का आगे बाइक चला रहा है और दूसरा पीछे हेलमेट लगाए हुए बैठा था. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक हेलमेट लगाए बैठा हुआ लड़का छात्रा के ऊपर तेजाब फेंकता हुआ नजर आ रहा है.

पीसीआर काल पर पुलिस को मिली हमले की जानकारी

वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिल्ली के द्वारका जिले के इलाके में एक लड़के ने एक छात्रा पर तेजाब फेंक दिया. घटना सुबह करीब 9 बजे की है. बच्ची को दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी अस्पताल पहुंच रहे हैं. घटना के संबंध में सुबह करीब 9 बजे PCR कॉल आई, यह कहा गया कि 17 साल की एक लड़की पर कथित तौर पर सुबह करीब 7:30 बजे दो बाइक सवारों ने एसिड जैसे किसी पदार्थ का उपयोग करके हमला किया था.

दिल्ली पुलिस के मुताबाकि घटना के समय लड़की अपनी छोटी बहन के साथ थी. उसने अपने परिचित 2 लोगों पर शक जताया है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है. वहीं लड़की का इलाज चल रहा है, प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, वह स्थिर है, डॉक्टर बेहतर बता पाएंगे.

ये भी पढ़ें: भारतीय सेना की इन 3 बटालियनों ने चीनी सैनिकों को उल्टे पांव दौड़ाया, जानें LAC पर अभी का माहौल

Exit mobile version