दिल्ली में एक हफ़्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, जारी रहेंगी गाइडलाइन्स

 
दिल्ली में एक हफ़्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, जारी रहेंगी गाइडलाइन्स

देश की राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात चिंताजनक बने हुए हैं. इस बीच अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. इसी वजह से दिल्ली में लॉकडाउन को अगले सोमवार यानी 3 मई की सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सबका मत है कि लॉकडाउन और बढ़ाना चाहिए। सीएम ने आगे कहा कि कोरोना से निपटने के लिए यह आखिरी हथियार है. अभी भी कोरोना का कहर जारी है. यह कम नहीं हो रहा है. आगे यह भी कहा कि राजधानी में ऑक्सिजन की काफी दिक्कत हो रही है. दिल्ली के लिए 490 टन अलॉट है लेकिन अभी भी पूरा कोटा नहीं मिल पा रहा है, कल 330-335 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंची है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1386207133658619907?s=20

वहीं उन्‍होंने कहा कि ऑक्सीजन के प्रबंधन के लिए हमने एक पोर्टल बनाया है. उत्पादक से लेकर अस्पताल तक सब को हर दो घंटे में अपनी ऑक्सीजन की स्थिति बतानी होगी. केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है, केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम कर रही हैं.

दिल्‍ली में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड मौतें

बतादें दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में सर्वाधिक 357 लोगों की मौत होने के साथ संक्रमण के 24,000 से अधिक नए मामले सामने आए. जबकि दिल्ली में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 32.27 प्रतिशत दर्ज की गई. वहीं, पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में उपचाराधीन मामलों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच रही है.

राष्ट्रीय राजधानी में अभी 93,080 उपचाराधीन मामले हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि 22,695 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 74,702 सैंपल्‍स की जांच की गई और 35,455 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: 1965 युद्ध हीरो परमवीर विजेता अब्दुल हमीद के बेटे का ऑक्सीजन न मिलने से हुआ निधन

Tags

Share this story