Kisan Mahapanchayat को लेकर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी, जानें क्यों और कहां हो रही है ये महापंचायत?

KIsan Mahapanchayar

Kisan Mahapanchayat in Delhi: केंद्र सरकार की कृषि नीतियों से नाराज देशभर के किसान एक बार फिर सोमवार को दिल्ली में लामबंद होने लगे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने नये सिरे से किसान आंदोलन शुरू करने के मकसद से 20 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत बुलाई है. दिल्ली पुलिस ने महापंचायत की इजाजत दे दी है.साथ ही महापंचासत के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर जवानों को तैनात कर दिया है.

इसके अलावा, स्थानीय लोगों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट प्लान जारी किया है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से नई एडवाइजरी के मुताबिक ही घर से बाहर निकलने के लिए प्लान तैयार करने की अपील की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बताया गया है कि पुलिसकर्मी भीड़ प्रबंधन के लिए तैनात किए गए हैं. हमारी तैयारी यह है कि महापंचायत में कोई अनाधिकृत व्यक्ति एंट्री न करे. कानून व्यवस्था को बनाए रखने में कोई रुकावट न पैदा करे.

Kisan Mahapanchayat को लेकर जारी हुई एडवाइजरी

दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी एडवाइजरी में कहा कि करीब 15 से 20 हजार लोगों के महापंचायत में हिस्सा लेने की संभावना है. महापंचायत में शामिल होने के लिए बीती रात से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था. दूसरी तरफ अलग-अलग किसान संगठनों के संयुक्त मंच एसकेएम ने रविवार को बताया था कि किसान महापंचायत कृषि उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गांरटी को लेकर दबाव बनाने के लिए बुलाई गई है.

ये है किसानों की प्रमुख मांगें 

इसे भी पढ़ें: Aaj ka mausam ka hal: आंधी के साथ बरसेगा बारिश, ओलो का कहर! IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Exit mobile version