Delhi MCD Election 2022: कांग्रेस ने जारी की 250 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए आपके वार्ड से किसे मिला टिकट

 
Delhi MCD Election 2022: कांग्रेस ने जारी की 250 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए आपके वार्ड से किसे मिला टिकट

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के बाद आज यानि रविवार को कांग्रेस ने अपने 250 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जो कि पहली ही लिस्ट है इसमें ही कांग्रेस ने अपने सारे प्रत्याशियों के नाम सामने रख दिए हैं. वहीं अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं तो फटाफट देखें लें आपके वार्ड से कौन सा प्रत्याशी को टिकट मिला है.

समाचार एजेंसी द्वारा शेयर की गई इस लिस्ट के मुताबिक नरेला से निर्माला देवी, बनखेर से आनंद कुमार खत्री, होलांबी कलान से मोनिका चौधरी, अलीपुर से राज सिंह मन्नू, बुरारी से नितिन त्यागी, कादीपुर से रूम रैना, मलका गंज से ममता समेत अन्य लोग मैदान में ख़ड़े हुए हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1591813458252926976

आपको बता दें कि नगर निगम चुनाव के नामांकन का कल यानि 14 नंवबर को आखिरी दिन है. देखा जाए को आज 13 नवंबर हो गई है तो अब केवल 1 दिन का समय बचा है, इसलिए कांग्रेस ने सबसे आखिरी में अपनी पूरी लिस्ट एक साथ जारी कर दी है, जबकि आम आदमी पार्टी और भाजपा कल अपनी बची हुई लिस्ट जारी करेंगी.

ध्यान हो कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 7 नवंबर से नामांकन दाखिल होने लगे थे. इसके अलावा 19 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नाम चुनाव से वापस ले सकते हैं जबकि दिल्ली में चुनाव चार दिसंबर को होंगे. परिणाम सात दिसंबर को आएंगे.

ये भी पढ़ें: भाजपा ने जारी की 232 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखिए किस वार्ड से किसे मिला टिकट

Tags

Share this story