Delhi MCD Election 2022: AAP के पूर्व पार्षद का जबरदस्त ड्रामा! चुनाव में टिकट कटने से चढ़ गए टावर पर

 
Delhi MCD Election 2022: AAP के पूर्व पार्षद का जबरदस्त ड्रामा! चुनाव में टिकट कटने से चढ़ गए टावर पर

Delhi MCD Election 2022: नगर निगम चुनाव से नाम कटने पर आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन शास्त्री ने टावर पर चढ़कर ऐसा हाईवोल्टेज ड्रामा किया है जिससे हर तरफ भीड़ लग गई. फिर जब मामले की सूचना पुलिस को मिली तो वहां मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौजूद रही. हालांकि काफी देर तक ड्रामा करने के बाद पूर्व पार्षद नीचे उतर आए और मामला शांत हो गया.

दरअसल, AAP के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गए, जो कथित तौर पर आगामी एमसीडी चुनाव के लिए टिकट नहीं दिए जाने से नाखुश थे, फिर देखते ही देखते यह मामला तूल पकड़ गया और पूर्व षार्षद का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

WhatsApp Group Join Now

आप नेताओं ने दिया मुझे धोखा

वहीं हसन ने आरोप लगाते हुए बोला है कि 'आप नेताओं ने मुझे धोखा दिया है, आखिरी समय में मेरा टिकट काटा गया है. समिशन टावर से उतरने के बाद पूर्व पार्षद हसीब उल हसन ने कहा कि संजय सिंह, दुर्गेश पाठक और आतिशी तीनों भ्रष्ट हैं, उन्होंने 2-3 करोड़ रुपये में टिकट बेचे हैं.

AAP के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन ने फिर कहा कि 'ये आपकी जीत है अब मैं कल नामांकन भरूंगा, अगर आप लोग नहीं आते तो AAP के नेता संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, आतिशी मेरे पेपर कभी वापस नहीं करते, पार्टी मीडिया से डर गई. मेरे पेपर साजिश के तहत रखे गए थे'.

ये भी पढ़ें: धुंध के कारण अंधाधुंध बढ़ा रहा प्रदूषण, ये शहर हैं सबसे ज्यादा ‘जहरीले’! देखें लिस्ट

Tags

Share this story