Delhi MCD Election 2022: क्या भाजपा के 15 साल के वर्चस्व को हिला पाएगी कांग्रेस और आप? जानिए समीकरण

 
Delhi MCD Election 2022: क्या भाजपा के 15 साल के वर्चस्व को हिला पाएगी कांग्रेस और आप? जानिए समीकरण

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा हमेशा की तरह अपना पूरा जोर लगा रही है, क्योंकि दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी अपना वर्चस्व कायम किए हुए है. वहीं अब देखना होगा कि क्या कांग्रेस और आप दोनों में से कोई भी पार्टी भाजपा को नगर निगम को हिला पाती है या नहीं? जानिए इसको लेकर क्या समीकरण बन रहे हैं...

दरअसल, अगर हम पिछले एमसीडी चुनाव पर प्रकाश डालें तो कांग्रेस को केवल 21.09 प्रतिशत वोट मिले थे जिसके कारण भाजपा को कुछ खास फर्क नहीं पड़ा था क्योंकि केवल 31 सीटों ही वह अपने नाम कर पाई थी. इसके अलावा 272 वॉर्ड वाले निगम में उसकी सीट संख्या ज्यादा नहीं थी. इसलिए इस बार आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है, क्योंकि दिल्ली की सत्ता में होने के कारण वह अपनी पूरी ताकत झोंक रही है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं एबीपी-सी वोटर के ओपिनियन पोल के आंकड़े एमसीडी भाजपा की सत्ता पर असर डालती हुई नजर आ रही है उसका मानना है कि इस चुनाव को जीतने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ सकते हैं क्योंकि इस बार आप और भाजपा जबरदस्त टक्कर देखी जा रही है. वहीं माना जा रहा है कि इस बार आप पिछली बार से अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.

ये कह रहा है ओपिनियन पोल

सर्वे से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी को 118 से 138 वार्डों में जीत मिलने के आसार हैं, जबकि आम आदमी पार्टी भी पिछले बार से बेहतर प्रदर्शन कर 104-124 सीटें तक मिलने की संभावना है. इसके अलावा वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 42 और आप को 40 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की 250 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए आपके वार्ड से किसे मिला टिकट

Tags

Share this story