Delhi Meerut Expressway Bus Accident: बीच हाइवे ड्राइवर को आया हार्ट अटैक,  डिवाइडर तोड़ पलट गई बस

 
Bus Accident

Delhi Meerut Expressway Bus Accident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर गुरुवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, यहां एक बस चालक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर संतुलन खो बैठा और बस रेलिंग को तोड़ती हुई खेत में जा गिरी। इसके बाद वहां चीख पुकार मच गई। इस घटना में 18 से 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है, वहीं कुछ के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है। देखिए वीडियो



ड्राइवर की अचानक हुई तबीयत खराब 

कुछ यात्रियों को गंभीर चोट लगी हैं। घायलों को गाजियाबाद के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सामने आया है कि बस के ड्राइवर को हार्ट अटैक आने से  अये हादसा हुआ। इसके बाद बीच हाइव बस अंतुलित होकर डिवाइडर तोड़ती हुई सड़क से उतर कर गहराई में जाकर पलट गई। वहीं, एक्सप्रेसवे पर लगी सीसीटीवी कैमरों में ये हादसा कैद हो गया है। रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि वीडियो को देखकर लग रहा है कि बस जानबूझकर गिराई गई है।

WhatsApp Group Join Now

11 जुलाई को भी इस हाईवे पर हुआ था हादसा

 11 जुलाई 2023 को गाजियाबाद में इसी एक्सप्रेस-वे पर रॉन्ग साइड चलने की वजह से भीषण सड़क हादसा हुआ था। एक स्कूल बस ने एक कार में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी। गलती बस चालक की थी और बस ड्राइवर को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया गया।

Tags

Share this story