Delhi Mumbai Expressway पर इन वाहनों की एंट्री हुई बैन, NHAI ने जारी किया नोटिफिकेशन

 
Delhi Mumbai Expressway पर इन वाहनों की एंट्री हुई बैन, NHAI ने जारी किया नोटिफिकेशन

Delhi Mumbai Expressway: दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे तैयार होने के बाद 24 घंटे की इस दूरी को महज 12 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 फरवरी को इसके पहले फेज का उद्घाटन भी कर दिया, जिसके बाद लोग जयपुर तक सफर का मजा भी उठाने लगे हैं. अगर आप भी इस एक्‍सप्रेसवे पर गाड़ी दौड़ाना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है.

दरअसल, एनएचएआई (NHAI) की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें प्रतिबंधित वाहनों की लिस्ट शामिल है.तो सफर से पहले यह जरूर जान लीजिए कि कौन-कौन से वाहन ले जाने पर रोक लगाई गई है. ऐसा न हो कि आप जाएं और सफर पूरा किए बिना वापस आना पड़े, चालान कटे सो अलग. चलिए जानते किन वाहनों की एंट्री पर है बैन…

WhatsApp Group Join Now

Delhi Mumbai Expressway पर इन वाहनों की नो एंट्री

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के फेज 1 पर टू व्हीलर जैसे मोटरसाइकिल और स्कूटर, थ्री व्हीलर व्हीकल, नॉन मोटराइज्ड व्हीकल और ट्रैक्टर को प्रवेश से रोक दिया गया है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक गैजेट नोटिफिकेशन जारी करके इसकी जानकारी दी है. इस नोटिफिकेशन में इस फैसले की वजह देते हुए कहा गया है कि ज्यादा रफ्तार वाले वाहनों की आवाजाही से कुछ धीमी चलने वाले वाहनों की सुरक्षा के लिए जोखिम हो सकता है.

https://twitter.com/TheBharatIndex/status/1627592427522629633?s=20

ये है प्रतिबंध लगाने के पीछे का कारण

इस एक्सप्रेस-वे पर कम स्पीड और बिना मोटर वाले वाहनों की नो एंट्री के पीछे इस पर हुए हालिया एक्सीडेंट को वजह माना गया है, जिसमें ट्रैक्टर भी शामिल था. इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे पर नियमों के उल्लंघन की अन्य शिकायते भी मिलना शुरू हो गयी थी. जिनके चलते NHI को एक्सप्रेसवे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्देश जारी करने पड़े. हालांकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस तरह के नियम अन्य एक्सप्रेसवे पर भी लागू किये जा चुके हैं.

वाहनों के लिए तय की गई है लिमिट

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर प्रत्येक गाड़ियों के लिए स्पीड लिमिट भी तय की है. इसमें हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) के लिए 120 किमी प्रति घंटे की गति सीमा रखी है जिसमें कार शामिल हैं. ट्रकों और बसों की गति सीमा 80 किमी प्रति घंटा है. लेकिन, एक्‍सप्रेस वे पर ड्राइविंग करते वक्‍त आपको काफी संभलकर गाड़ी चलानी होगी.

इसे भी पढ़ें: Karnataka: महिला अधिकारियों की कैटफाइट हुई सोशल मीडिया पर वायरल, यहां समझे पूरा विवाद

Tags

Share this story