Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज फिर झमाझम बारिश, जलभराव से बढ़ी परेशानी

 
Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज फिर झमाझम बारिश, जलभराव से बढ़ी परेशानी

नई दिल्ली। गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है। इस बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं कई जगहों पर जलभराव की आशंका भी गहराने लगी है। बुधवार को हुई मूसलधार बारिश के बाद कई शहरों में सड़कें जलमग्न हो गई थीं और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

हरियाणा में हालात और भी गंभीर रहे। कई इलाकों में सड़कें धंस गईं और कुछ जगहों पर हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गईं।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को मौसम के लिए पहले यलो अलर्ट जारी किया था, जिसे दोपहर बाद ऑरेंज अलर्ट में बदला गया और शाम 7 बजे रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। दिलचस्प बात यह रही कि रेड अलर्ट से पहले ही कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई थी, जबकि रेड अलर्ट के बाद बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आई।

WhatsApp Group Join Now

मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए भी बादलों के छाए रहने और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। साथ ही बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने के भी संकेत दिए गए हैं।

Tags

Share this story