Delhi News: दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सीबीआई निदेशक को पत्र लिखकर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर चाइल्ड पोर्न और रेप वीडियो के मामले में कार्रवाई करने की मांग की थी, जिस पर दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए ट्वीटस ब्लॉक कर दिए हैं और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति ने कहा है कि हमने ट्वीट पर बच्चों के साथ यौन गतिविधियों को दर्शाने वाले 14 नए ट्वीट्स की पहचान की है, जिसमें महिलाओं और बच्चों के बाल पोर्नोग्राफी और बलात्कार के वीडियो को दर्शाने वाली ऐसी सभी कंटेट को हटाने का निर्देश दिया गया है.
महिला आयोग ने ट्वीटर से पूछा सवाल?
वीडियो में स्वाती बताती हैं कि ‘मैं ट्विटर पर बाल अश्लील सामग्री की निरंतर उपस्थिति से बहुत परेशान हूं. जब हमने आज (शुक्रवार) ट्विटर की जांच की, तो हमें ऐसे 14 ट्वीट मिले. फिर उन्होंने ने सवाल करते हुए पूछा कि ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर इस तरह की अवैध और गंदी सामग्री को कैसे चलने दे सकता है?.
तीन लोग हुए गिरफ्तार
वहीं अब इस मामले की शिकायत करने पर दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तुरंत ट्वीटर से 14 ट्वीट्स हटवाए. साथ ही आठ टीमों का गठन तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा कई सारे राज्यों में भी अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: एसआईटी आरोपियों के साथ दोबारा रिक्रिएट करेगी पूरा सीन, जानिए क्या-क्या होगा