Delhi: बीकानेर हाउस डायलॉग्स सीरीज की हुई नई शुरुआत, राजधानी में बनाया जाएगा ‘वाइव्रेंट स्पेस’

 
Delhi: बीकानेर हाउस डायलॉग्स सीरीज की हुई नई शुरुआत, राजधानी में बनाया जाएगा ‘वाइव्रेंट स्पेस’

नई दिल्ली: दिल्ली में आज यानि बृहस्पतिवार को भारत कला मेला और ‘बीकानेर हाउस प्रबंधन समिति ने ‘बीकानेर हाउस डायलॉग्स सीरीज’ की नई शुरुआत की. इस दौरान सह मुख्य आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह ने सांसद शशि थरूर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम में शुभ्रा सिंह ने कहा कि 'मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से बीकानेर हाउस को कला, विरासत और संस्कृति के हब के रूप में विकसित किया जा रहा है. राज्य सरकार के प्रयासों से बीकानेर हाउस को राष्ट्रीय राजधानी में कला और सांस्कृतिक गतिविधियों का ‘वाइव्रेंट स्पेस’ बनाया जाएगा'.

शशि थरूर बोले- 'इसकी अलग पहचान स्थापित हो रही'

वहीं डायलाॅग कार्यक्रम में सांसद शशि थरूर ने बीकानेर हाउस को कला, संस्कृति और साहित्यिक कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य स्थल बताया. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से बीकानेर हाउस में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बड़े कार्यक्रमों से इसकी अलग पहचान स्थापित हो रही है.

WhatsApp Group Join Now

'बीकानेर हाउस काफी प्रसिद्ध'

कार्यक्रम का संचालन कर रहे आवासीय आयुक्त और राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि बीकानेर हाउस अपनी ऐतिहासिक विरासत की छवि के लिए काफी प्रसिद्ध जगह है. हम इसे अब सभी दर्शकों के लिए आसान उपलब्ध जगह बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. यहां बनाया गया ‘स्कल्पचर पार्क’ और ‘‘बीकानेर हाउस डायलॉग्स सीरीज‘‘ इसी सोच का हिस्सा है.

बीकानेर हाउस डायलॉग्स सीरीज‘ के पहले दिन के कार्यक्रमों के अन्य पैनलिस्टों में आभा नरेन लांबा, वैष्णवी कुमारी, अंजू मोदी और सीमा कोहली ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर सभी पैनलिस्टों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: इस आदिवासी महिला ने पेश की मिसाल, घर में बनाया बीज बैंक, पीएम ने सराहा

Tags

Share this story