Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से श्रद्धा जैसे हत्याकांड की घटना सामने आई है जिसे जानकर लोगों की रूह कांप जा रही है. अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिवइन में रहने वाले बॉयफ्रेंड ने ही उसकी केबल के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर बाद में मामला दबाने के लिए लड़के ने एक ढाबे के फ्रीचर में उसका शव छिपा दिया. वहीं अब पुलिस ने आरोपी साहिल गहलोत को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, नजफगढ़ के मित्रांव गांव के रहने वाले साहिल गहलोत नाम के एक व्यक्ति का हरियाणा के झज्जर की रहने वाली लड़की निक्की यादव (Nikki Yadav Muder Case) से अफेयर चल रहा था. दोनों साल 2018 से एक दूसरे के साथ रह रहे थे. साहिल ने अपने इस रिलेशन की जानकार घऱ वालों को नहीं दे रखी थी जिसके कारण उन्होंने उसकी शादी तय कर दी. 10 फरवरी को शादी होने वाली थी.
9 फरवरी को दोनों के बीच हुई थी बहस
फिर जब इस बात की जानकारी साहिल की गर्लफ्रेंड निक्की को हुई तो 9 फरवरी को दोनों के बीच बहस हुई और साहिल ने निक्की की मोबाइल केबल से गला घोंट कर हत्या कर दी. उसके बाद साहिल ने उसके शरीर को अपने खेतों में बने एक ढाबे के फ्रीज में डाल दिया और लॉक लगा दिया. वहीं आज जब पुलिस को लाश ढाबे में लाश मिलने की सूचना मिली तो धीरे-धीरे कर पूरा मामला सामने आया.
‘शादी कही और हो गई थी इसलिए की हत्या‘
वहीं इस केस के बारे में डीसीपी, क्राइम ब्रांच, सतीश कुमार ने जानकारी देकर बताया है कि दिल्ली साहिल की शादी कही और हो गई थी इसी वजह से दोनों के बीच बहस हुई और उसने लड़की की हत्या कर दी. शव का कल पोस्टमार्टम होगा फिर और चीजें पता चलेंगी. आरोपी साहिल गहलोत गिरफ्तार हुआ. आगे की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: थाना इकोटेक की पुलिस ने तीन वाहन चोर किए गिरफ्तार, 10 बाइक और 01 स्कूटी बरामद